trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02186905
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Bittu Bajrangi Video: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने की डंडे से पिटाई; वीडियो वायरल

Bittu Bajrangi Video: सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक शख्स को पीटता नजर आ रहा है. बता दें बिट्टू नूंह हिंसा का आरोपी है.

Advertisement
Bittu Bajrangi Video: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने की डंडे से पिटाई; वीडियो वायरल
Sami Siddiqui |Updated: Apr 03, 2024, 12:33 PM IST
Share

Bittu Bajrangi Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी एक शख्स को लाठी से पीटता दिख रहा है. बता दें बिट्टू फिलहाल बेल पर बाहर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति "दो युवा लड़कियों को गलत इरादों से अपने कमरे में फुसलाकर ले जा रहा था", और बिट्टू का गिरोह उस व्यक्ति को "सबक" सिखाने के लिए लाया था. वीडियो में एक पुलिसकर्मी खड़ा नजर आ रहा है. जी सलाम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल

घटना बजरंगी के घर के बाहर हुई, जहां उसके साथियों ने उस व्यक्ति को नीचे गिरा दिया, जबकि बिट्टू ने उसे डंडे से पीटा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग इस शख्स को पकड़ कर उल्टा लिया रहे हैं और बिट्टू के बाथ में एक डंडा है. वह आगे बढ़ता है और अपना एक पैर जमीन पर पड़े शख्स के पैर पर रखता है और डंडों से पीटाना लगता है.

पिछले साल जून में हुई थी हिंसा

31 जून, 2023 को, हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसमें दो होम गार्ड और एक मस्जिद मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई. बिट्टू बजरंगी को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक झड़पों के लिए भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट की थी. मामले में 15 अगस्त को बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया था. दो हफ्ते बाद उसे जमानत दे दी गई.

बिट्टू बजरंगी एक स्व-घोषित गौरक्षक है और पिछले तीन से चार सालों से अपना गौरक्षक समूह चला रहा है. 45 वर्षीय बजरंगी फ़रीदाबाद के ग़ाज़ीपुर बाज़ार और डबुआ बाज़ार में फल और सब्जी के व्यापारी है. नूंह में हिंसा से पहले, बिट्टू पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने और सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने का आरोप लगाया गया था.

Read More
{}{}