trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02030895
Home >>Zee Salaam ख़बरें

भाजपा नेता ने CBI और ED से बचने का बताया था फार्मूला, अब पार्टी ने उठाया बड़ा कदम

पश्चिम बगाल से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया है. उन्होंने लोगों को CBI और ED से बचने का फार्मूला बताया था.  

Advertisement
भाजपा नेता ने CBI और ED से बचने का बताया था फार्मूला, अब पार्टी ने उठाया बड़ा कदम
Siraj Mahi|Updated: Dec 27, 2023, 12:59 PM IST
Share

West Bengal BJP: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान देने पर अनुपम हाजरा को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया है. यह फैसला जिसे तुरंत लागू किया जाएगा- पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान लिया. हाजरा 2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बोलपुर से चुने गए थे, लेकिन भाजपा में शामिल हो गए.

दी गई बड़ी जिम्मेदारी
वह पार्टी का अनुसूचित जाति चेहरा थे और उन्हें 2020 में सीनियर पद दिया गया था. उन्हें 2023 में एक और जिम्मेदारी दी गई, उन्हें बिहार में पार्टी का सह-प्रभारी भी बनाया गया था. लेकिन पिछले महीनों में उनके बयानों से विवाद खड़ा हो गया था.

सितंबर में, हाजरा ने यह सुझाव देकर सुर्खियां बटोरीं कि तृणमूल कांग्रेस के "भ्रष्ट" नेता, जिन्हें सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सम्मन मिलने वाला है. उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क करना चाहिए

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने ममता पर साधा निशाना, कहा- CAA को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता

हजारा के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया कि वह "वाशिंग मशीन" है. इसके बाद भाजपा ने हजारा के बयान से दूरी बना ली.

दिया था फार्मूला
हजारा ने कहा था कि "आप मेरे फेसबुक पेज पर जा सकते हैं और मुझसे संपर्क कर सकते हैं. यदि आपको आगे आने और भाजपा में शामिल होने के बारे में बात करने में शर्म आती है, तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मुझे अपनी इच्छा बता सकते हैं. हम देखेंगे कि आपकी सेवाओं का उपयोग कैसे किया जा सकता है. हजारा ने जब यह बात कही तो उनका वीडियो बनाया गया. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}