trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02817255
Home >>Zee Salaam ख़बरें

न्यूयॉर्क के भारतीय मूल के मुस्लिम मेयर का जश्न मना रहे हैं देशवासी; BJP MP कंगना ने कहा पाकिस्तानी

Kangana on Zohran Mamdani: अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव जितने वाले भारतीय मूल के मुस्लिम नेता आजकल सुर्खियों में हैं, लेकिन BJP नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत ने उनपर हिंदू विरोधी होने और भारत विरोधी सोच रखने का आरोप लगाया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
न्यूयॉर्क के भारतीय मूल के मुस्लिम मेयर का जश्न मना रहे हैं देशवासी; BJP MP कंगना ने कहा पाकिस्तानी
Zeeshan Alam|Updated: Jun 26, 2025, 05:04 PM IST
Share

Kangana on Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जिन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव जीता हैं. दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है, खास कर उनके चुनाव कैंपेनिंग और गाजा में वॉर कार्इम करने वाले नेतन्याहू को गिरफ्तार कने की बात से वह सुर्खियों में हैं. लेकिन बॉलीवड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत इस मुस्लिम नेता पर भड़क गई हैं. उन्होंने भारतीय मूल के जोहरान ममदानी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि जोहरान भारतीय कम और पाकिस्तानी ज्यादा लग रहे हैं. 

अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर की चुनाव जीतने वाले भीरतीय मूल के नेता जोहरान ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं. इनका परिवार गुजरात के हैं. एकतरफ जब पूरा भारत इस कामयाबी से खुश है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता कंगना रानौत ने जोहरान ममदानी पर हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक विचार रखने का आरोप लगाया.

कंगना रानौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) एक पोस्ट में जोहरान ममदानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके कथित भारत विरोधी सोच पर हैरानी जाताई हैं. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा की जोहरान भारतीय कम और पाकिस्तानी ज्यादा लगते हैं. कंगना ने जोहरान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जोहरान हिंदू धर्म को खत्म करना चाहते हैं. 

कंगना ने तंज करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि "जोहरान की मां मीरा नायर भारत की मशहूर फिल्म निर्माता हैं, पद्मश्री से सम्मानित, भारत में जन्मीं और पली-बढ़ीं, अब न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने गुजराती मूल का प्रसिद्ध लेखक महमूद ममदानी से शादी की, लेकिन उनका बेटा जोहरान ममदानी है, वह भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है."

गौरतलब है कि जोहरान ममदानी कई बार सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. हाल ही में जोहरान ममदानी ने पीएम मोदी की तुलना वॉर क्रिमिनल नेतन्याहू से किया था. जोहरान ने पीएम मोदी पर 2002 के गुजरात दंगों का आरोप लागाते हुए, इस दंगा में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का ओरप लगाया था. 

Read More
{}{}