trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02836997
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मदरसों को लेकर साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, "बोली वहां इस बात की दी जाती है शिक्षा"

Uttar Pradesh News: BJP नेता साध्वी प्राची ने मुस्लिम समाज और मदरसों के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मदरसों में सिर्फ आतंकवादी और धर्मांतरण की शिक्षा दी जाती है.  

Advertisement
मदरसों को लेकर साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, "बोली वहां इस बात की दी जाती है शिक्षा"
Zeeshan Alam|Updated: Jul 12, 2025, 02:26 PM IST
Share

Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी की हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची आए दिन विवादों में रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर मुस्लिम समाज और उनके शिक्षन संस्थानों की तौहीन करते हुए एक विवादित बयान दे दिया है. इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. साध्वी प्राची एक विवादित बयान देते हुए मदरसे को आतंकवादी तैयार करने की फैक्ट्री बता दी है.  

दरअसल, भाजपा नेत्री साध्वी प्राची उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंची थी. साध्वी प्राची अपने गनर पर कथित हमले के बाद मुल्ज़िमों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से नाराज थी. इसी मामले पर वह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मुलाकात की.  इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मदरसों में सिर्फ आतंकवादी बनाए जाते हैं और मदरसों में सिर्फ धर्मांतरण की शिक्षा दी जाती है.

मदरसों में दी जाती है धर्मांतरण की शिक्षा-साध्वी प्राची
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार न होती तो देश में हिंदुओं की स्थिति खराब हो जाती. उन्होंने मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरती बयान देते हुए कहा कि "ऐसे जिहादियों को 72 हूरों के दर्शन करवा देनी चाहिए. बलरामपुर में झांझुर बाबा के मदरसे पर हुई कार्रवाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मदरसों में सिर्फ आतंकवादी बनाए जाते हैं और यहां सिर्फ धर्मांतरण की शिक्षा दी जाती है. 

शावन में बंद हो मीट-मांस की दुकान-साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने कहा, "आज जिहादियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जिहादी अपना नाम बदलकर हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं. अगर उन्हें इतना ही शौक है तो वह अपना धर्म छोड़कर घर वापसी कर लें." इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सावन के पवित्र महीने में मीट की दुकान पूरी तरीके से बंद होनी चाहिए. जो लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन के नाम पर मांसाहारी भोजन बेच रहै हैं. उनकी जांच करके कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Read More
{}{}