trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02420386
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Jammu & Kashmir: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट

Jammu & Kashmir Election: जम्मू व कश्मीर में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इसी के पेशे नजर हर पार्टी अपना उम्मीदवार उतार रही है. ऐसे में भाजपा ने यहां मुस्लिम उम्मीदवारों को अपना टिकट दिया है. भाजपा ने कश्मीर में जीतने पर जनता को कई सेवाएं देने का वादा किया है.

Advertisement
Jammu & Kashmir: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट
Siraj Mahi|Updated: Sep 17, 2024, 01:36 PM IST
Share

Jammu & Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. भाजपा ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया और मढ़ से सुरिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा ने करनाह से मो. इदरीस करनाह, हंडवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट थमाया है.

इन उम्मीदवारो को दिया टिकट
इसके अलावा पार्टी ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ़ से सुरिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी क‍िया था. उन्होंने बताया था कि अगर घाटी में हमारी सरकार बनती है, तो घर की सभी वरिष्ठ महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह रकम 'मां सम्मान योजना' के अंतर्गत दिए जाएंगे. इसके अलावा, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त स‍िलेंडर प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसों का अभाव बाधा न बने, इसके लिए हम सभी छात्राओं को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें: J&K Election: भाजपा ने जारी की जम्मू व कश्मीर में इतने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

भाजपा ने किए वादे
गृह मंत्री अम‍ित शाह ने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनती है, तो बूढ़ी औरतों को हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. मौजूदा समय में घाटी में सभी बूढ़ी औरतों को महज एक हजार रुपए ही पेंशन मिलती है. इसके अलावा, अम‍ित शाह ने किसानों को भी सौगात देने की बात कही. उन्होंने कहा कि घाटी में बीजेपी की सरकार बनने पर 'किसान सम्मान निधि योजना' के अंतर्गत प्रत‍ि वर्ष 6 हजार की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने संकल्प पत्र जारी करते हुए स्पष्ट कहा था कि एक बात हम सभी लोगों को समझ लेनी चाहिए कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है, इसका वर्तमान से कोई सरोकार नहीं है.

जम्मू व कश्मीर में चुनाव
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर, तीसरे और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि,चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Read More
{}{}