trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02499561
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Canada Hindu: कनाडा में मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमला, ट्रूडो सरकार की आलोचना

Canada Hindu Attacked: कनाडा में हिंदू मंदिर और भक्तों पर हमला हुआ है. इस हमले के पीछे खालिस्तान सर्थक बताए जा रहे हैं. हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Canada Hindu: कनाडा में मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमला, ट्रूडो सरकार की आलोचना
Sami Siddiqui |Updated: Nov 04, 2024, 07:54 AM IST
Share

Canada Hindu Attacked: कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हाल ही में ब्रैम्पटन में खालिस्तानी चरमपंथियों के जरिए हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया गया. जिसके बाद राजनेताओं की काफी आलोचना हो रही है. जिसमें विपक्षी नेता पियरे पोलिएवर, टोरंटो के सांसद केविन वुओंग और सांसद आर्य शामिल हैं. टोरंटो के सांसद ने कहा, "हमारे देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में नाकामयाब रहे हैं."

कनाडा के हिंदू सभा मंदिर पर हमला

ट्रूडो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पोलीव्रे ने कहा कि वह जल्द ही कैनेडा का माहौल शांत कर देंगे. एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, पोलीवरे ने लिखा, "आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में उपासकों को निशाना बनाकर की गई हिंसा को देखना पूरी तरह से अस्वीकार्य है." उन्होंने कहा, "सभी कनाडाई लोगों को शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए. रूढ़िवादी इस हिंसा की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. मैं अपने लोगों को एकजुट करूंगा और अराजकता को समाप्त करूंगा."

इस तरह के हमलों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने कहा कि "कनाडा कट्टरपंथियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है" और कहा कि देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में उसी तरह विफल रहे हैं, जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई लोगों की सुरक्षा करने में विफल रहे थे.

देखें वीडियो

कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने "लक्ष्मण रेखा पार कर ली है", जिससे कनाडा में निर्लज्ज हिंसक उग्रवाद के उदय पर रोशनी पड़ी है. आर्य ने एक्स पर हमले का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा आज एक लाल रेखा पार कर दी गई है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों के जरिए किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है.

Read More
{}{}