trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02646689
Home >>Zee Salaam ख़बरें

आवाज उठाने पर दी जाती है धमकी... FIR दर्ज होने पर बोले अफजाल अंसारी

Afzal Ansari: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, "ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते हैं. भारी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि अब नरक में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा."

Advertisement
आवाज उठाने पर दी जाती है धमकी... FIR दर्ज होने पर बोले अफजाल अंसारी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 14, 2025, 10:57 PM IST
Share

Afzal Ansari: महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि बुराई के खिलाफ जो आवाज उठाने की बात करता है, उसे धमकी दी जाती है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं जनता का चुना हुआ नुमाइंदा हूं और एक जिम्मेदार शख्स की हैसियत से जनमानस से जुड़े हुए सवालों को उठाता रहूंगा. हमें रोकने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं.

सपा सांसद ने कहा, "हम विश्वगुरु हैं, लेकिन देश के पासपोर्ट की रैंकिंग विश्व में 85वें नंबर पर हो गई है. हम विश्वगुरु हैं, लेकिन भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले में 86 रुपये हो गई है. देश 200 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में दबा हुआ है. कर्ज का ब्याज देने के लिए हमें और कर्ज लेना पड़ रहा है."

देश की संपत्ति निजी हाथों में बेजी जा रही है- अफजाल अंसारी
उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति निजी हाथों में बेची जा रही है. देश में अराजकता फैली हुई है. रेलवे की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया. रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मेरा मानना है कि इन सवालों को जो खड़ा करेगा, उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. बुराई के खिलाफ जो आवाज उठाने की बात करता है, उसे धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि वह और निखरता है. उसे ऊर्जा और ताकत मिलती है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, "ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते हैं. भारी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि अब नरक में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा."

Read More
{}{}