trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02217013
Home >>Zee Salaam ख़बरें

भाजपा इसलिए कैसरगंज से नहीं उतार रही उम्मीदवार; बृजभूषण ने बताई अहम वजह

BrijBhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कैसरगंज विधानसभा सीट पर देर से उम्मीदवार घोषित करने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
भाजपा इसलिए कैसरगंज से नहीं उतार रही उम्मीदवार; बृजभूषण ने बताई अहम वजह
Siraj Mahi|Updated: Apr 23, 2024, 07:29 AM IST
Share

BrijBhushan Sharan Singh: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को यूपी की कैसरगंज विधानसभा सीट से पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित करने में देरी के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "टिकट की चिंता मेरी है. आप लोगों (मीडिया) को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे टिकट का ऐलान आप लोगों की वजह से देरी से हो रहा है." महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सिंह गोंडा में एक प्रोग्राम में शामिल होने आए थे.

मुसलमानों से ईद मिलना
एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों से मुलाकात करना और ईद मनाना उनके घर जाना कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है. मैं समाज को जाति, धर्म और संप्रदाय में बांटकर राजनीति नहीं करता हूं." कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव हैं. अभी इस सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

बृजभूषण पर इल्जाम
ख्याल रहे कि भाजपा ने ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन उसने कैसरगंज विधानसभा सीट और रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. कैसरगंज से मौजूदा दौर में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. हाल ही में बृजभूषण पर इल्जाम लगे हैं कि उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्हों महिला पहलवानों के साथ शोषण किया है. यह मामला अदालत में चल रहा है. बताया जाता है कि भाजपा इसलिए इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर रही है.

बीवी को मिल सकता है मौका
बीते दिनों महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर शोषण के इल्जाम लगाए थे. अंदाजा है कि इसका असर यूपी और हरियाणा की कुछ सीटों पर हो सकता है. इसके साथ ही कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में चुनाव होना है. इसलिए भाजपा तीन चरणों के चुनाव के बाद ही इस सीट का फैसला करेगी. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा बृजभूषण को कैसरगंज से फिर से मौका दे सकती है. भाजपा बृजभूषण शरण सिंह की बीवी को मैदान में उतार सकती है.

Read More
{}{}