Chandigarh High Alert: भारत-पाक के बीच तनाव के हालात बने हुए है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को संभावित हवाई हमले की चेतावनी जारी की, जिसके बाद सायरन बजाए गए है. जम्मू के बाद अब चंडीगढ़ में हाई अलर्ट जारी किया गया, जिसके तहस सभी स्कूलों और कॉलेज को शनिवार तक बंद कर दिया गया है.
डीसी कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें लोगों से शांति बनाए रखने और हवाई हमले की चेतावनी दी है. बयान में कहा, " एयरफोर्स स्टेशन से मिली हवाई चेतावनी के मद्देनजर यह एहतियाती कदम है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे शांत रहें, अपने घरों के अंदर रहें और आधिकारिक स्रोतों से आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करें."
पंजाब ड्रोन हमले का वीडियों फेक
पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) ने शुक्रवार को बताया है कि पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया हैंडल के जरिये हिन्दुस्तान की आवाम को डर फैलाने के मकसद से गुमराह करने वाले संदेशों का एक संगठित अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर पंजाब में ड्रोन हमले का एक वीडियों शेयर कर वायरल किया जा रहा है. जब PIB ने फैक्ट-चेक किया तो मालूम चला कि यह वीडियों एक खेत में लगी आग का था. इसका ड्रोन हमले से कोई ताल्लुक नहीं है.
वायरल वीडियों में ड्रोन हमले का समय 7:39 का दिखाया जा रहा है लेकिन असली ड्रोन हमले इसके बाद हुए है. जालंधर में डीसी ने इस बात की पुष्टि की है.
पंजाब में परीक्षा रद्द
भारत-पाक की तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पाक की सीमा से 532 किलोमीटर दूर तक लगे राज्य पंजाब में सभी स्कूलों और कॉलेज को बंद कर दिया गया और साथ ही एग्जाम भी रद्द कर दिए गए है. इसके साथ ही संस्थान ने कहा है कि एग्जाम की नई तारीख अगले पांच तीन में ऐलान कर दिया जाएगा.
पंजाब में ब्लैकआउट
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, "प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे," गुरुवार को हुए ड्रोन घुसपैठ की कोशिशों के कारण पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट किया गया था.
पंजाब पुलिस की छुट्टियां रद्द
चूंकि पंजाब पाकिस्तान से 532 किमी लंबी सीमा साझा करता है, ऐसे में सैन्य तनाव के समय राज्य सरकार और इसकी सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है."