trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02494751
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अतीक के बेटे अली और उमर की बढ़ी मुश्किलें; अब होगा ये काम

Atiq Ahmad: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. दोनों पर आरोप तय हो गया है. अब दोनों का ट्रायल चलेगा. दोनों पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का इल्जाम है.

Advertisement
अतीक के बेटे अली और उमर की बढ़ी मुश्किलें; अब होगा ये काम
Siraj Mahi|Updated: Oct 30, 2024, 02:27 PM IST
Share

Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. दोनों के खिलाफ कानूनी शिकंजा तेजी से कसने लगा है. लखनऊ जेल में बंद उमर और नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. मामला बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का है. अप्रैल 2023 में बिल्डर मुस्लिम ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अतीक के बेटे अली अहमद, उमर और गुर्गे असद कालिया व नुसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने करीब डेढ़ साल बाद चारों अभियुक्तों पर इल्जाम तय कर दिए हैं. अब अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चलेगा. गवाहों के बयान दर्ज होंगे.

अभियुक्तों पर आरोप तय
डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि माफिया अतीक के बेटे अली अहमद और उमर के अलावा दो अन्य के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. 26 अप्रैल 2023 को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद माफिया अतीक के बेटों के साथ ही उसके गुर्गों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में दिए गए सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने सभी अभियुक्तों पर आरोप तय कर दिए हैं. शीघ्र ही मुकदमे का ट्रायल शुरू हो जाएगा.

5 नवंबर को दर्ज होंगे बयान
मंगलवार को अदालत ने अतीक अहमद के बेटों मोहम्मद उमर और अली अहमद के साथ दो और मुल्जिमों के खिलाफ तय किए हैं. हालांकि मु्लजिमों ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरत बताया है. इन लोगों ने मामले को दोबारा से चेक कराने की मांग की है. अदालत ने अभियोजन पक्ष को आने वाले 5 नवंबर को मामले के गवाहों को पेश करने के आदेश दिए हैं. 

ऑनलाइन हुई पेशी
ख्याल रहे कि दोनों बेटों पर इल्जाम है कि अक्टूबर 2021 में मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी मांगेने के लिए उसको किडनैप किया और उसे बेल्ट से लटकाया. इसके बाद ममले में FIR दर्ज कराई गई. इस मामले में अली अहमद, असद कालिया और उमर की ऑनलाइन पेशी हुई. नुसरत खान अदालत में खुद मौजूद हुए. अदालत ने इस मामले में वकीलों को सुनने के बाद आरोप तय किए.

Read More
{}{}