trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02555766
Home >>Zee Salaam ख़बरें

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत सात नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसके साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन के नारायणपुर समेत सात जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 215 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 12, 2024, 09:35 PM IST
Share

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है.  सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत सात नक्सलियों को ढेर कर दिया. सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इस खतरे को पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाता.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर साउथ अबूझमाड़ के जंगल में तड़के करीब तीन बजे नक्सलियों से उस वक्त मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

IG  सुंदरराज ने दी ये जानकारी
वहीं, सुंदरराज ने बताया कि इलाके में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी के बुनियाद पर 10 दिसंबर को शुरू किए गए अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की जगह से दो महिला नक्सली समेत सात नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसके बाद भी सात घंटे से ज्यादा समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

इस साल 215 नक्सली हुए ढेर
 वहीं, अफसर ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार समेत कई चीजें बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान महफूज बताए जा रहे हैं और इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. पुलिस अफसर ने बताया कि इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन के नारायणपुर समेत सात जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 215 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा , "यह निश्चित रूप से सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है. मैं अभियान में शामिल सभी जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी." 

Read More
{}{}