trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02153763
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Blast in China: रेस्तरां में भयानक ब्लास्ट, वायरल हो रहा है वीडियो

China Blast: चीन में एक भयानक ब्लास्ट हुआ है. जिसमें घायलों की तादाद दर्जनों में जा सकती है. ये विस्फोट एक रेस्तरां में हुआ और इतना भयानक था कि आसपास में खड़ी गाड़ियां तबाह हो गईं. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Blast in China: रेस्तरां में भयानक ब्लास्ट, वायरल हो रहा है वीडियो
Sami Siddiqui |Updated: Mar 13, 2024, 10:19 AM IST
Share

China Blast: चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यांजियाओ में बुधवार सुबह एक बड़े विस्फोट में कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि विस्फोट एक पुराने आवासीय परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद एक रेस्तरां में हुआ. हालांकि इस हादसे में मरने वालों और घायलों की तादाद का अभी पता नहीं लह पाया है. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना गैस विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  जिसें घटनास्थल के पास नीले धुएं का विशाल गुबार, कई क्षतिग्रस्त सेडान और जमीन पर बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर एक जांच दल भेजा है और फिलहाल बचाव कार्य कर रहे हैं.

इस हादसे में 1 शख्स मारा गया है, वहीं 22 लोग घायल हुए हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने विस्फोट से 1 किलोमीटर दूर सड़कों को घेर लिया है और लोगों को दूर भेज रही है. सुबह 11 बजे तक भी दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच रही थीं, और एक ट्रक को एक जली हुई कार को ले जाते हुए देखा जा सकता था, जिसकी खिड़कियां गायब थीं. सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया, एक पुराने आवासीय क्षेत्र में ग्राउंड फ्लोर पर बनें रेस्तरां में एक विस्फोट हुआ," यह एक "संदिग्ध गैस विस्फोट" था. 

सीसीटीवी के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब 7:55 बजे (स्थानीय समय) हुआ. यह ब्लास्ट राजधानी बीजिंग से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर पूर्व में सनेहे शहर के जियाओझांगगेझुआंग, यांजियाओ गांव के एक आवासीय इलाके में हुआ है.

Read More
{}{}