trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02853293
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सावन माह में सिविल ड्रेस में सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं ताजमहल की निगरानी; पलभर में उतार देगी धर्म का बुखार!

Taj Mahal News: ताजमहल में मौजूद मकबरों पर सावन के महीने में हिंदू संगठनों के जरिए गांगा जल चढ़ाने का खतरा बढ़ गया है. इसी कड़ी में ताजमहल की सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है, और CISF के सुरक्षा कर्मियों को सिविल कपड़ों में तैनात किया गया है. ये सुरक्षा कर्मी ताजमहल के अंदर बोतल ले जाने वाले पर्यटकों पर पैनी नजर रखना और गंगा जल चढ़ाने की कोशिशों को नाकाम करेंगे. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
सावन माह में सिविल ड्रेस में सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं ताजमहल की निगरानी; पलभर में उतार देगी धर्म का बुखार!
Zeeshan Alam|Updated: Jul 24, 2025, 06:04 PM IST
Share

Taj Mahal News: सावन के महीने में ताजमहल की सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है. इस महीने में ताजमल के अंदर या बाहर पानी की बोतल नहीं खोल सकते हैं. अगर ऐसा करते हुए पाए गए थे, तो सिक्योरिटी में तैनात CISF के जवान तुरंत पकड़ सकते हैं. इससे पहले सावन के महीने में ताजमहल के अंदर हिंदू सगंठनों के जरिए गांगा जल चढ़ाया जा चुका है. इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ताजमहल के अंदर CISF जवान को सिविल कपड़ों में तैनात किया गया है. इन सुरक्षा कर्मियों का काम इन घटनाओं को रोकना है. 

तजमहल के अंदर स्थित मकबरों पर गंगा जल चढ़ाने से रोकने के लिए महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, क्योंकि इससे पहले महिलाए भी गंगा जल चढ़ाने की कोशिश कर चुकी है. कुछ हिंदू संगठ के जरिए दावा किया  जाता है कि ताजमहल असल में एक शिव मंदिर है और इसका पुराना नाम तेजो महालय है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जाता है कि ताजमहल के तहखाने में शिव मंदिर है. इसीलिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के जरिए ताजमहल में गंगा जल चढ़ाने की कोशिश की जाती है. 

गौरतलब है कि ताजमहल के अंदर पानी का बोतल ले जाने की इजाजत है. इसके साथ ही एक डर है कि अगर कोई पर्यटक अपनी बोतल की पानी को ताजमहल के किसी स्थान पर फैलाकर यह दावा कर दे कि उसने गंगा जल चढ़ाया है और वीडियो वायर कर दे तो यह उचित नहीं होगा. इसी लिए सिविल कपड़ों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जो बोतल लिए पर्यटकों पर पैनी नजर रखेंगे. गंगा जल चढ़ाने की घटनाओं से सांप्रदायिक हिंसा भी फैल सकती है. इसीलिए ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दी गई है.  

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}