trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02542950
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Comedian Sunil Pal से हुआ कॉन्टैक्ट, काफी वक्त से थे गायब; पत्नी ने कही थी ये बात

Comedian Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल गायब हो गए थे. हालांकि, अब उनका पता लग गया है. उनकी पत्नी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कई बातें सामने रखी थीं.

Advertisement
Comedian Sunil Pal से हुआ कॉन्टैक्ट, काफी वक्त से थे गायब; पत्नी ने कही थी ये बात
Sami Siddiqui |Updated: Dec 04, 2024, 09:12 AM IST
Share

Comedian Sunil Pal: कॉमेडियन-अभिनेता सुनील पाल, जो एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे, उनका पता लगा लिया गया है. उनसे कई घंटों तक बात न होने की फिक्र में उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 

मिल गए हैं कॉमेडियन सुनील पाल

कुछ घंटों बाद उन्हें महफूज पाया गया और 4 दिसंबर को मुंबई लौटने की तैयारी है. एक पत्रकार ने सुनील की पत्नी सरिता से संपर्क किया. उन्होंने मैसेज के ज़रिए पुष्टि की, "सुनील जी से बात हो गई. उन्होंने पुलिस से बात की है."

क्या है मामला?

सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह 3 दिसंबर को घर लौट आएंगे. हालांकि, उनसे संपर्क करने के कई कोशिशें नाकामयाब होने के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी थी. इस दौरान सुनील की पत्नी ने कहा था कि उन्हें कई लोगों के फोन आए थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि सुनील ने की लोगों से बारकोड के जरिए पैसे मंगवाए थेय

कोई दबाव डालकर पैसे मंगवा रहा

सुनील की पत्नी का कहना था कि कोई उनसे दबाव डालकर पैसे मंगवा रहा था. जब उन्हें कोई वॉइस नोट भेजना होता है तो वह भेज देते हैं, लेकिन वैसे फोन बंद आता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सुनील ने गायब होने के बाद अपनी डीपी भी बदल दी थी.

सुनील पाल को 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद पहचान मिली. अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा, वह हम तुम (2004) और फिर हेरा फेरी (2006) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.

Read More
{}{}