रांची: कांग्रेस के सद्र मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिचर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए बड़ा इलज़ाम लगाया है. खड़गे ने कहा कि रांची में मोदी और शाह के इशारे पर उनके और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने में जानबूझकर देरी कराया गया. खरगे ने इलज़ाम लगाया है कि राहुल और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बावजूद विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट के आरक्षित लाउंज तक नहीं पहुंचने दिया गया. खरगे ने कहा कि कल हमारे नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जानबूझकर दो घंटे देरी से उतारा गया, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने विमान में बैठे थे. आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतर रहे थे जबकि उनका रास्ता अलग था और मेरा अलग."
हालांकि इस मामले में अफसरों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक देवघर हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे. इस क्षेत्र के हवाई क्षेत्र को 'नो-फ्लाई जोन' घोषित कर दिया गया था, क्योंकि पीएम मोदी इस मुद्दे के समाधान का इंतजार कर रहे थे.
क्या शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है ?
खरगे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, जो उन्हें झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा से एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ले जाने वाला था, उसे शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक उड़ान भरने से रोका गया. कांग्रेस ने इलज़ाम लगाया है कि उड़ान में हुई ये देरी राजनीति से प्रेरित थी. खरगे ने इलज़ाम लगाया है कि हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में, जाने पर उन्हें रोक दिया गया. वहां मौजूद अफसरों ने कहा की यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री के लिए शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है." खरगे का मतलब साफ़ है कि उन्हें टॉयलेट जाने की ज़रुरत थी लेकिन उन्हें आराक्षिट टॉयलेट में जाने से रोक दिया गया, जो उस विशेष लौंज में मौजूद था.
जब घुसपैठ हो रहा था तो मोदी और शाह सो रहे थे क्या ?
भाजपा द्वारा उठाए गए घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए खरगे ने इलज़ाम लगाया कि मोदी और शाह इसे रोकने की शक्ति होने के बावजूद लोगों को डरा रहे हैं. "क्या पीएम मोदी और अमित शाह सो रहे हैं? सत्ता में होने के बावजूद वे घुसपैठ को क्यों नहीं रोक सकते? जब वे एक हेलीकॉप्टर को रोक सकते हैं, तो वे घुसपैठियों को क्यों नहीं रोक सकते?" खरगे ने केंद्र पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मदद करने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आयकर का इस्तेमाल करने का भी इलज़ाम लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में सरकार बनाकर उसके प्राकृतिक संसाधनों को लूटना चाहती है. उन्होंने कहा, "वे कहते हैं 'बंट गए तो कट गए' (अगर विभाजित हुए, तो हम मिट जाएंगे), मैं कहता हूं 'डर गए तो मर गए' (अगर आप डरते हैं, तो आप मर जाते हैं)." उन्होंने सरना धार्मिक संहिता को आदिवासी गौरव का प्रतीक बताया और इसकी हिफाज़त की ज़रूरत पर जोर दिया.