Uttar Pardesh: बीते दिनों लोकसभा में कांग्रेस के सासंद इमरान मसूद ने रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने की मांग की है. इमरान मसूद ने खासतौर पर सहारनपुर स्टेशन का नाम बदले को कहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने अपने जिले और उसके आस-पास के इलाकों में आवाजाही आसान करने के लिए वन्दें भारत ट्रेन शुरू करने की भी गुजारिश की है.
दरअसल, कांग्रेस सांसद ने मांग की है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माँ शाकंभरी रख देना चाहिए. इसके साथ ही देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मौलाना हुसैन अहमद रखने की भी मांग की है.
सहारनपुर से माँ शाकंभरी
इमरान मसूद ने लोकसभा में कहा, "माँ शाकंभरी का निवास सहारनपुर में है. तो माँ शाकंभरी के नाम पर सहारनपुर के रेलवे स्टेशन का नामकरण होना चाहिए. साथ ही देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के नाम पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, तो इसमें गलत क्या है? मैंने नाम बदलने के लिए नहीं कहा है, मैंने रेलवे स्टेशन का नामकरण करने के लिए कहा है." इसके साथ ही इमरान मसूद का कहना है , "सहारनपुर एक ऐतिहासिक शहर है, वहां माँ शंकभरी देवी का निवास है. मेरी गुजारिश हैं कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम माँ शाकुंभरी देवी के नाम पर कर दिया जाए."
वन्दें भारत शुरू करने की मांग
इसके अलावा सांसद ने लोकसभा में वन्दें भारत ट्रेन को भी चलीने की मांग की है. लोकसभा में कहा, "माननीय सरकार सहारनपुर से इलाहाबाद करीब 700 किलोमीटर दूर है, जहां न्यायालय भी है, लेकिन वहाँ के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. ऐसे में एक ट्रेन चलाई जाए." इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपके जरिए रेलवे प्रशासन से आग्रह करना चाहता हू कि सहारनपुर से लखनऊ के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेन को अलीगढ़ होते चलाई जाए, जिससे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र भी इसका फायदा ले सकें.
इसके साथ ही इमरान मसूद ने मेरठ से दिल्ली तक चलने वाली रैपिड ट्रेन को सहारनपुर तक लाने की भी गुजारिश की है, जिससे दिल्ली पर काफी हद तक दबाव कम होगा.