trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02783791
Home >>Zee Salaam ख़बरें

क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है... क्यों कह रहे हैं कांग्रेस के ये मुस्लिम नेता; जाने पूरा मामला

MP Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद को कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महज इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा था. क्यों उन्होंने इंडोनेशिया में आतंकवाद के में पर भारत का पक्ष रखते हुए कश्मीर से धारा 370 को सही बताया था, अब उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से पूछा है कि क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?  

Advertisement
क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है... क्यों कह रहे हैं कांग्रेस के ये मुस्लिम नेता; जाने पूरा मामला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 02, 2025, 08:12 PM IST
Share

MP Salman Khurshid: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने ऑल पार्टी डेलिगेशन के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद कई देशों के दौरे पर थे. वहां उन्होंने और उनके साथी सांसदों ने पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ गठजोर, और पहलगाम आतंकी हमले पाकिस्तान के संलिप्तता की जानकारी दी, और भारत का पक्ष रखा. इसी कड़ी में गुजिश्ता 29 मई को कांग्रेस सासंद सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में वहां के प्रतिनिधी से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को सही बाताया, और जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास, चुनाव में पढ़ते पोलिंग पर जोड़ के जिक्र किया. इस बयान के बाद भारत में राजनीति तेज हो गई, और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सलमान खुर्शिद के खिलाफ सवाल करना शुरू कर दिया था. अब सलमान खुर्शीद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने विरोधियों अपने अंदाज में जवाब दिया है. 

दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर 2 जून यानी आज एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने विदेश दौरा के समय भारत में उनके राजनीतिक निष्ठा पर उठ रहे सवालों का जवाब इसरों-इसारों में दिया है. उन्होंने लिखा कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के मिशन का संदेश को दुनिया तक पहुंचा रहे थे, तब उनके राजनीतिक निष्ठा को लोग अपने घर में बैठकर कैल्कुलेट कर रहे थें, यह दुखद है. उन्होंने आखिर में एक सवाल किया कि क्या देश भक्त होना इतना कठीन है. 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा धारा 370 का हमेशा से समर्थन किया जाता रहा है. हालां कि बीजेपी ने साल 2019 में इस कानूनी को संसद में वोटिंग के मदद से हटा दिया है. बीजेपी के इस कदम के खिलाफ आज भी कई विपक्षी पार्टी हैं. उन्हीं में से एक कांग्रेस भी है. कांग्रेस के नेता आज भी बीजेपी पर इस फैसले को लेकर निशाना साधते रहते हैं. लेकिन जब इंडोनेशिया में कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद ने सरकार के इस फैसले को सही बताया, तो नए शिरे से राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं, और सवला पूछ रहे हैं कि कांग्रेस में दो धरा है. 

Read More
{}{}