Pakistan: पाकिस्तान में हर रोज ही आतंकवादियों के खौफ और कारनामें बढ़ रहे है. बलूचिस्तान लिबरेश आर्मी के लड़ाके सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं. बीते दो दिनों में कम से कम दर्जन हमले हो चुके हैं. जिसके बाद से जिले में कर्फ्यू का ऐलान किया है . यातायात के कई सड़क भी बंद कर दिए गए है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में 17 मार्च यानी की सोमवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. यहां ऐलान टांक के डिप्टी कमिश्नर और दक्षिणी वज़ीरिस्तान के डिप्टी कमिश्नर ने किया है. कर्फ्यू का ऐलान लोगों की सुरक्षा को मद्देऩजर रखते हुए किया गया है.
12 घंटे का कर्फ्यू लगाया
पाक के एलईए यानी की क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों की गुजारिश पर कोर्ट फ़ोर्ट, मंज़ई, ख़ैरगी, कारी वाम से जंडोला तक सभी आवाजाही में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर सड़को पर 12 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 तक रहेगा. इसकी अधिसूचना टांक के डिप्टी कमिश्नर के द्वारा दी गई है.
वहीं इन सड़को के रास्ते के जगह कोर्ट फोर्ट, गोमल और घारदावी से वाना तक जाने वाली सड़क आवाजाही के लिए खुली रखी गई है.
वही वज़ीरिस्तान लोअर के डिप्टी कमिश्नर की अधिसूचना के मुताबिक ज़लाई से कैडेट कॉलेज वाना रोड और तानई से सरोकाई, जंडोला सड़को पर भी 12 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है. यहां भी सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 तक यातायात बंद रहेगें.
दर्जन हमले किए गए
दरअसल, पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में सशस्त्र आतंकवादियों ने क़रीब दर्जन हमले किए हैं.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा जिले में आतंकवादियों का कहर टूट रहा है. बीते दो दिनों से आतंकवादियों द्वारा दर्जन के आसपास हमले किए गए है. इन हमलों में खासकर पुलिस आधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है.
दक्षिणी वज़ीरिस्तान के दो पूर्व पुलिस अधिकारियों का कत्ल भी किया गया था.
दो आतंकवादी मारे गए
खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में किए गए आतंकवादी हमलों में करीब पांच लोग मारे गए है. वहीं पुलिस के मुताबिक करक और लक्की मरवात इलाके में दो आतंकवादी भी मारे गए है.
इन हमलों के वजह से टांक और दक्षिणी वज़ीरिस्तान के डिप्टी कमिश्नरों ने अपने इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान किया है. लोगों के बीच शांति और उनकी सुरक्षा को लेकर यह फैसला किया गया है.