India Bangladesh relations:भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना के खिलाफ तख्तापलट होने के बाद से वहां की बागडोर चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. हालांकि अभी-भी बांग्लादेश में रह-रहकर हिंसा हो रही. इन सब के बीच भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में काफी खटास देखने को मिला है. भारत के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भारत बांग्लादेश रिश्तों पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ हमेशा से दोस्ताना रिश्ता रखना चाहता है.
दरअसल, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने एक मीडिया एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत अपने सभी पड़ोसी मुल्कों से अच्छे रिश्ते चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अपनी तरफ से पड़ोसी मुल्कों के साथ दोस्ताना रिश्ता रखने के लिए मजबूती के साथ कोशिश कर रहा है. उन्होंने बांग्लादेश से जुड़े सवाल पर कहा कि बांग्लादेश भी हमारा पड़ोसी मुल्क है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा कहते थे कि सब बदला जा सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं. इस लिए भारत हमेशा बांग्लादेश समेत सभई पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छा रिश्ता रखना चाहता है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की सदारत वाली सरकार चल रही है. आए दिन वहां से हिंसा की खबरे सामने आती रहती है. इस बात से चिंचित भारत सरकर बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर फेंसिंग करना शुरू कर दी है. इस बात से बांग्लादेश खासा नराज दिख रहा है. हालांकि दोनो मुल्कों के बीच रिश्तों में सुधार के लिए बैठके की गई है.