trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02030487
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Delhi Weather: दिल्ली में भयानक कोहरा, विजिबिलिटी हुई जीरो, कई ट्रेन डिले

Delhi Fog: देश की राधानी दिल्ली में आज कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो रही. कई जगहों से एक्सीडेंट्स के मामले भी सामने आए हैं. पूरे उत्तर राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
Delhi Weather: दिल्ली में भयानक कोहरा, विजिबिलिटी हुई जीरो, कई ट्रेन डिले
Sami Siddiqui |Updated: Dec 27, 2023, 11:17 AM IST
Share

Delhi Fog: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोहरा देखने को मिला है, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आज यानी बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई. इसके साथ ही राजधानी में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. 

दिल्ली में घना कोहरा

दिल्ली में तापमान गिरकर 7 डिग्री पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर एक्सीडेंट्स के मामले भी सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे पूरा उत्तर भारत शीत लहर का सामना कर रहा है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) ने कहा था कि दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने और कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कई ट्रेने हुईं डिले

घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेन डिले हो गई हैं. डिले होने वाली ट्रेनों में एपी एक्सप्रेस, श्रमशक्ती-एक्सप्रेस, जम्मू-राजधानी, वाराणसी वंदेभारत, पूर्वा एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी, प्रयागराज हमसफर, कोटच्चुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली-एक्सप्रेस और कोठगोदाम-शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें घना कोहरा दिखाई दे रहा है. ताजा तस्वीर राजधानी दिल्ली में मौजू इंडिया गेट से आई है, जहां गेट पूरी तरह से अदृश्य है.

Read More
{}{}