trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02362796
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 6 दिनों तक होगी भीषण बारिश

Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में 31 जुलाई को भारी बारिश हुई थी. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई. तेज बारिश की वजह लोगों का हाल बेहाल है. जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 6 दिनों तक होगी भीषण बारिश
Tauseef Alam|Updated: Aug 01, 2024, 10:49 AM IST
Share

Delhi NCR Weather: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 31 जुलाई को भारी बारिश हुई थी. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई. तेज बारिश की वजह लोगों का हाल बेहाल है. जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही एनसीआर का भी हाल बेहाल हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त तक लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश होगी. हालांकि, बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत, तो मिल गई है, लेकिन जलभराव और दूसरे वजहों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं.

कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 6 अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. 1 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की उम्मीद बनी रहेगी. वहीं 2 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा.

6 दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 और 4 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 5 और 6 अगस्त को अधिकतम पर 34 डिग्री रहने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश की उम्मीद है.

सभी स्कूलों में हुई छुट्टी
गौरतलब है कि 31 जुलाई की शाम से हुई तेज बारिश से एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. देर रात तक लोग दिल्ली और नोएडा में लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए. नोएडा में देर रात तक पुलिसकर्मी और यातायात कर्मी सड़कों पर मौजूद दिखाई दिए. दिल्ली के कई इलाके, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिला. इस भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी है.

Read More
{}{}