trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02059933
Home >>Zee Salaam ख़बरें

दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक कोहरा और बढ़ती ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें IMD ने क्या कहा?

Weather Update:  आईएमडी की पुर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली समेत इससे सटे राज्य हरियाणा,  पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की उम्मीद है.  

Advertisement
दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक कोहरा और बढ़ती ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें IMD ने क्या कहा?
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 14, 2024, 07:59 PM IST
Share

Delhi Weather Update: भारत के उत्तर भाग में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लोग बढ़ती ठंड से परेशान हैं. लेकिन इस बढ़ती सर्दी से  उत्तर भारत को लोगों को अभी 4-5 दिनों तक राहत नहीं मिलेन वाली है. वहीं, इसको लेकर आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत में आने वाले 4-5 दिनों के दौरान घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.
   
आईएमडी की पुर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली समेत इससे सटे राज्य हरियाणा,  पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की उम्मीद है.

IMD ने बुलेटिन में कहा, " आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 'न्यूनतम तापमान' 3-7 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. जबकि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वी भारत के कई भागों में ये सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं."

वहीं, आईएमडी ने 16 जनवरी तक जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के कुछ घंटों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. जबकि रविवार और 18 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह में घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा यही स्थिति 15 जनवरी तक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बनी रहेगी. 16 जनवरी तक पंजाब समेत हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.  जबकि यही स्थिति 16 और 17 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15 जनवरी तक बेहद ठंडा दिन रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का गुजरना होगा. वहीं, 16 जनवरी को भी अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड बनी रहेगी.''

Read More
{}{}