trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02257372
Home >>Zee Salaam ख़बरें

8 हजार कमाने वाले ड्राइवर की IPL ने बदल दी किस्मत, इस मैच में रातों-रात जीते 54 लाख रुपये!

बचपन में आपने एक कहावत सुना होगी कि आपकी किस्मत कब करवट बदल ले कोई नहीं जानता. भगवान आपके ऊपर कब मेहरबान हो जाए ये कोई बता नहीं सकता है. ऐसी ही एक कहानी बिहार के सासाराम से सामने आ रही है.

Advertisement
8 हजार कमाने वाले ड्राइवर की IPL ने बदल दी किस्मत, इस मैच में रातों-रात जीते 54 लाख रुपये!
MD Altaf Ali|Updated: May 21, 2024, 02:59 PM IST
Share

Driver won 54 Lakh in IPL: बचपन में आपने एक कहावत सुना होगी कि आपकी किस्मत कब करवट बदल ले कोई नहीं जानता. भगवान आपके ऊपर कब मेहरबान हो जाए ये कोई बता नहीं सकता है. ऐसी ही एक कहानी बिहार के सासाराम से सामने आ रही है. सासाराम के रहने वाले एक ड्राइवर रवि सिंह की जिंदगी रातों रात फर्श से अर्श पर पहुंच गई. दरअसल रवि सिंह ने एक बेटिंग एप पर IPL की टीम बनाई थी. मैच खत्म होने के बाद रवि सिंह ने उस मैच से 54 लाख रुपये जीत लिए. 

रवि सिंह ने राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल मैच में बेटिंग एप पर एक टीम बनाई. रवि की बनाई हुई टीम उस मैच की रनर अप रही, जिसके बाद रवि ने उस मैच से करीब 54 लाख रुपये जीत लिए. रवि एक ड्राइवर है, और गाड़ी चलाकर महीने के 8 हजार रुपये कमाते हैं. रवि की सफलता की कहानी सुनकर उनके इलाके के लोग काफी हैरान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि रवि की किस्मत काफी अच्छी है, वह इससे पहले एक पल्सर बाइक भी जीत चुके हैं.  

बिहार के सहरसा के रहने वाले रवि सिंह ने कहा कि वह इस पैसे से जमीन खरीदकर एक घर बनाएंगे, ये उनका एक बहुत बड़ा सपना है. रवि पिछले 7 सालों से गाड़ी चलाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसंद है. 

 

Read More
{}{}