Amroha Cow Smuggler Case: उत्तर प्रदेश में गो तस्करी को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में अब पुलिस ने बीती रात अमरोहा से एक गो तस्कर को हिरासत में लिया है, जिसके पास से गोकशी के कुछ औजार भी बरामद किए गए है. पुलिस और मुल्जिमों में मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक मुल्जिम घायल हो गया है.
यह मामला अमोरहा के कोतवाली डिडौली इलाके का है, जहां बीती रात यानी कि 26 मई को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई हैं. इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. कोतवली पुलिस और सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
बीती रात पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ बदमाश मीरपुर गावं के एक बंद ईंट भट्ठे पर आवारा गाय, बैल और बछड़े को काटने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस मौके पर घेराबंदी करने के लिए पहुंच गई थी. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कासिम नामक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने कासिम को मौके से ही गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में भर्ची कराया है.
एक बदमाश फरार
पुलिस ने बताया है कि मौके पर दो बदमाश मौजूद थे. लेकिन, मुठभेड़ के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर एक मुनव्वर नामक बदमाश मौके से फरार हो गया है. पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में एक सिपाही हिदायत अली के हाथ मे भी गोली लगी है. वहीं कांस्टेबल दीपक ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी, जिसके वजह से वह सुरक्षित हैं.
शातिर बदमाश कासिम गिरफ्तार
मुल्जिम कासिम की तालाशी में पुलिस को एक तमंचा, जिंदा , खोखा, कारतूस, गोकशी के औजार और एक काली स्पलैण्डर बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बताया है कि शातिर कासिम के उपर पहले से ही 20 से ज्यादा गंभीर मामलों पर मामले दर्ज है, जिसमें गैंगस्टर, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गौकशी जैसे मामले शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह फरार बदमाश मुनव्वर को जल्द हिरासत में ले लेगी.