Syria News: यूरेपीय यूनियन ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के सुरक्षा अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि बशर अल असद के शासन काल में सीरिया के आम लोगों के खिलाफ अमानवीय हिंसा करते थे. सीरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष अहमद हुसैन अल-शरआ ने यूरोपीय यूनियन के इस फैसले का स्वागत किया है.
दहरअसल, दिंसबर 2024 में सीरिया में बशर अल असद की सरकार का तख्तापलट हो गया, और HTS नाम के सैन्य प्रतिरोध ग्रुप ने सीरिया की सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लिया. अब अहमद हुसैन अल-शरआ के अगुवाई में सीरिया की अंतरिम सरकार चल रही है. सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय यूनियन का यह निर्णय दर्शाता है कि असद सरकार में सीरियाई लोगों के खिलाफ पूर्व सुरक्षाकर्मियों के जरिये हिंसा किया जा रहा था, और सांप्रदायिक घटानाओं को बढ़ावा दी जा रही थी. साथ ही सीरिया के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि सीरिया में असद सरकार के समय आम लोगों के खिलाफ मानवीय कानूनों का उल्लंघन किया जाता था.
बतादें कि यूरोपीय यूनियान ने सीरिया के पूर्व सैन्य अधिकारी सुहैल अल-हसन, घियाथ दल्ला, मिकदाद फतहियाह, मुदलाल खुरी और इमाद खुरी पर प्रतिबंध लगाया है. सीरिया के विदेश मंत्रीलय ने दावा किया है कि जिन पांच लोगों के पर यूरोपीय यूनियन ने प्रतिबंध लागाय है वह पांचों लोग सिरयाई लोगों के खिलाफ गंभीर अपराध करने में शामिल थे. साथ ही मंत्रीलय ने यह भी दावा किया है कि मार्च के महीने में सीरिया के तटीय शहर बनियास, लतिका और जबलेह में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था.
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इन पांचों आरोपी के खिलाफ एक जांच रिपोर्ट सीरिया के राष्ट्रीय भवन को सौंपा जाएगा. इस रिपोर्ट में सीरिया के तटीय क्षेत्र में हिंसा भड़काने की घटानाओं का जिक्र और इन घनाओं में पांचों आरोपियों की भूमिका से जुड़ी जानकारी दी जाएगी और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.