trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02060918
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना को PM समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Tribute To Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन की खबर मिलते ही चारों तरफ गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने का सिलसिला जारी है. मुनव्वर राना को पीएम मोदी समेत कई सीनियर नेताओं ने श्रद्धांजलि  पेश की.  

Advertisement
Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना को PM समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Sabiha Shakil|Updated: Jan 15, 2024, 01:54 PM IST
Share

Munawwar Rana Death: उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना अब हमारे बीच नहीं रहे. 14 जनवरी की देर रात लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में 71 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. जराए के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई. मुनव्वर राना के इंतेकाल की खबर सुनते ही अदबी हल्कों के अलावा सियासी  गलियारों में भी गम का माहौल नजर आ रहा है. हर कोई शायर को नम आंखों से श्रद्धांजलि पेश कर रहा है.

पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के इंतेकाल पर गहरे दुख का इजहार किया है. पीएम ने उनके परिवार और फैंस के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम ने उर्दू अदब और शायरी में उनके अहम योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने उनके इंतेकाल पर अफसोस का इजहार करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मुनव्वर राना के निधन से दुख हुआ. उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले।"

 

 अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी के अलावा, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'तो अब इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है. फिर आंखें खोल ली जाएं कि सपना खत्म होता है. देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राना जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना. भावभीनी श्रद्धांजलि.''. शायर मुनव्वर राना को कांग्रेस लीडर इमरान प्रतापगढ़ी और राजीव शुक्ला समेत कई लीडरों ने खिराजे अकीदत पेश किया. कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राना के इंतेकाल पर गम जताया. उन्होंने कहा, ''जिस्म पर मिट्टी मलेंगे पाक हो जायेंगे हम, ऐ ज़मीं एक दिन तेरी ख़ूराक हो जायेंगे हम. अलविदा मुनव्वर साहब, आपका जाना अदबी दुनिया का बड़ा नुकसान है. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हूं और इस ख़बर ने अंदर तक दुखी कर दिया है. इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन्.'' राजीव शुक्ला ने कहा कि मां पर लिखी उनकी शायरी और मुहाजिर पर लिखा उनका कलाम सदियों तक अमर रहेगा.

Read More
{}{}