trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02551823
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Fatehpur Noori Masjid: नूरी मस्जिद की दीवार पर चला बुलडोजर, इलाके में फोर्स तैनात

Fatehpur Noori Masjid: फतेहपुर की नूरी मस्जिद की दीवार पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस मामले में PWD ने कमेटी को नोटिस जारी किया था. जिसके खिलाफ कमेटी इलाहाबाद हाई कोर्ट में ्भी गई थी.

Advertisement
Fatehpur Noori Masjid: नूरी मस्जिद की दीवार पर चला बुलडोजर, इलाके में फोर्स तैनात
Sami Siddiqui |Updated: Dec 10, 2024, 11:21 AM IST
Share

Fatehpur Noori Masjid: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बनी नूरी मस्जिद का अवैध हिस्सा बुलडोजर के जरिए गिरा दिया गा है. यह हिस्सा रोड की जड़ में आ रहा था. मस्जिद कमेटी को PWD ने एक महीना पहले नोटिस जारी किया गया था. इसके खिलाफ कमेटी हाई कोर्ट में गई थी. हालांकि नोटिस पर स्टे नहीं मिल पाया था. जिसके बाद अब कार्रवाई की गई हैय

मौके पर पुलिस मौजूद

फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. इसके साथ ही आरआरएफ को तैनात किया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद 180 साल पुरानी है. ललौली थाना इलाके में मौजूद है, जो बांदा-बहराइच हाईवे पर पड़ती है.

सड़क को होना था चौड़ा

सड़क का चौड़ा होने का काम शुरू हुआ, तो इस मस्जिद का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ गया. इसको लेकर प्रशासन ने इमारत को तोड़ने के आदेश दिए हैं. नूरी जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से एडवोकेट सैयद अजीम उद्दीन  धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र का हवाला देते हुए इस मस्जिद को न तोड़े जाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की थीय

कमेटी का क्या कहना है

इस मामले को लेकर कमेटी का कहना है कि यह एक हिस्टोरिकल स्ट्रक्चर है, जिसको तोड़ा जाना सही नहीं है. यह एक  सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा. हालांकि, केस टेकअप नहीं हो पाने की वजह से बीते 6 दिसंबर को होने वाली सुनवाई टाल दी गई.

Read More
{}{}