FIR against Ziaur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन पर बिजली चोरी का इल्जाम लगाया गया है. आज सुबह ही बिजली विभाग उनके घर पर जांच करने पहुंचा था. जिसमें पाया गया है कि उनके घर पर बिजली की चोरी की जा रही थी. जिसके बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें, राज्य बिजली विभाग की एक टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मंगलवार को संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण सांसद के घर पर बिजली के उपयोग में संभावित अनियमितताओं की जांच का हिस्सा था. आरोप है कि जिया के घर पर 4 किलोवाट का कनेक्शन है और लोड 16 किलोवाट का है.
विभाग ने बताया कि सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर पर दो कनेक्शन थे. एक उनके नाम पर और दूसरा उनके दादा जी के नाम पर है. उनके जरिए चार किलोवॉट का कनेक्शन लिया गया था और लोड 16 किलोवाट का था. अब इस मसले में अधिकारी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.