trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02720159
Home >>Zee Salaam ख़बरें

दिल्ली: शाहीन बाग में रिहायशी इमारत में लगी आग, 4 गाड़ियां जलकर खाक


New Delhi: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार की देर रात एक रिहायशी इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग घरेलू सामानों में लगी और इमारत के स्टिल्ट पार्किंग में मौजूद कई गाड़ियों तक फैल गई. पुलिस ने बताया है कि इस घटना में किसी के हताहात होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. 

Advertisement
दिल्ली: शाहीन बाग में रिहायशी इमारत में लगी आग, 4 गाड़ियां जलकर खाक
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 17, 2025, 11:25 AM IST
Share

New Delhi: दिल्ली के शाहीन बाग में गुरुवार की देर रात एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई है. इमारत में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की खबर मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है.

इमारत में लगी आग के फैलने के वजह से पास की पार्किंग में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई.  पुलिस के मुताबिक आग लगने की खबर सुबह 4 बजे दी गई और इसके बाद दमकल अधिकारियों को खबर दी गई. फायर डिपार्मेंट के मुताबिक गुरुवार की सुबह दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद हालात को संभालने के लिए आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू कर लिया. 

चार मंजिल में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग घरेलू सामानों में लगी और इमारत के स्टिल्ट पार्किंग में मौजूद कई गाड़ियों तक फैल गई. इमारत में चार मंजिलें हैं और स्टिल्ट स्तर पर पार्किंग की सुविधा है. अफसरों ने बताया है कि इस घटना में किसी भी शख्स की घायल या मौत होने की खबर नहीं है. आगे की जांच जारी है.

डंपिंग में भी लगी थी आग
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहात होने की खबर सामने नहीं आई थी. आग पर काबू करने के लिए मौके पर 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया था. 

मंडी में भी लगी थी आग
हाल ही में दिल्ली के आजादपुर मंडी में भी भीषण आग लग गई थी. पहले आग टमाटर रखने के लिए बनाए गए शेड में लगी थी, आग कैसे लगी इसकी जानकारी तुरंत सामने नहीं आई थी. फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी

Read More
{}{}