trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02733376
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजा में भुखमरी का खतरा! आटे के लिए मची होड़, UN ने जताई गहरी चिंता

Gaza Flour Crisis: गाजा में आटे का भयंकर संकट गहराता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने चेतावनी दी है कि वहां भुखमरी जैसे हालात बन रहे हैं. लोग खाने के लिए तड़प रहे हैं और मदद की सख्त ज़रूरत है. जानिए क्या है ताजा हालात.

Advertisement
गाजा फाइल फोटो
गाजा फाइल फोटो
Tauseef Alam|Updated: Apr 28, 2025, 08:11 AM IST
Share

Gaza Flour Crisis: गाजा में जारी युद्ध के बीच भुखमरी फैलती जा रही है. यहां लोग भोजन और पानी के लिए तरस रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने बड़ा बयान दिया है. यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि गाजा में उसका आटा भंडार पूरी तरह खत्म हो गया है, जिससे गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इस संकट के लिए एजेंसी ने इजरायल द्वारा खाद्य और मानवीय सहायता के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंधों को जिम्मेदार ठहराया है.

यूएनआरडब्ल्यूए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारा आटा भंडार इस सप्ताह की शुरुआत में ही खत्म हो गया." एजेंसी ने चेतावनी दी कि गाजा में भूख की स्थिति लगातार खराब हो रही है और हजारों लोग, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं, चैरिटी संस्थाओं द्वारा वितरित गर्म भोजन पर जीवन यापन कर रहे हैं.

इजरायल ने किया बॉर्डर सील
यूएनआरडब्ल्यूए ने बताया कि लगभग 3,000 ट्रक जीवन रक्षक सहायता सामग्री के साथ गाजा में प्रवेश के लिए तैयार हैं. एजेंसी ने एक बार फिर से गाजा पर लगे प्रतिबंध हटाने और दो मिलियन से अधिक फिलिस्तीनियों तक तत्काल सहायता पहुंचाने की अपील की है. गौरतलब है कि इजरायल ने 2 मार्च से गाजा में सभी मानवीय सहायता के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने की संघर्षविराम अवधि समाप्त करते हुए इजरायल ने गाजा पर भीषण हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए.

अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 2,151 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 5,598 घायल हुए हैं. अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में मृतकों की संख्या 52,243 तक पहुंच गई है, जबकि 117,639 लोग घायल हो चुके हैं. इसी बीच, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने भी बताया कि गाजा में उनके खाद्य भंडार समाप्त हो गए हैं क्योंकि सीमा पार करने वाले रास्ते अब भी बंद हैं. मार्च के अंत में एजेंसी ने कहा था कि गाजा में संचालित उसकी सभी 25 बेकरी ईंधन और आटे की कमी के चलते बंद हो गई हैं.

गाजा में लोग हो रहे हैं भुखमरी का शिकार
यूएनआरडब्ल्यूए के कमिश्नर-जनरल फिलिप लाजारिनी ने कहा, "गाजा में फिलिस्तीनी बच्चे भुखमरी का शिकार हो रहे हैं." उन्होंने इजरायली सरकार पर आरोप लगाया कि वह खाद्य और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जानबूझकर और राजनीतिक कारणों से रोक रही है.  संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की रिपोर्टों के अनुसार, गाजा पर इस तरह की अब तक की सबसे लंबी नाकेबंदी ने वहां के पहले से ही नाजुक बाजारों और खाद्य प्रणालियों को तबाह कर दिया है. लोग अब जीवित रहने के लिए आखिरी रास्तों का भी सहारा नहीं ले पा रहे हैं.

कॉपी- आईएएनएस

Read More
{}{}