Gonda Mob Lynching: भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का दौर जारी है. यहां हिंदू संगठनों के कुछ लोग मुसलमानों को फूटी कौड़ी भी नहीं देखना चाहते. नफरत इस हद तक बढ़ गई है कि हर हिंदू जगह पर मुसलमानों के एंट्री पर बैन लगाने की बात हो रही है और मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का भी ऐलान किया जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम शख्स की भीड़ ने तालिबानी सजा दी है. यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के नव्वागांव की है.
दरअसल, गोंडा जिले के इटियाथोक थाना इलाके के नव्वागांव में मजीद नाम के एक मुस्लिम शख्स को भीड़ ने चोर समझ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पीटने लगे. शख्स की पिटाई भीड़ ने तालिबानी स्टाइल में की. भीड़ ने कानून की परवाह किए बिना खुद ही सजा देने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गोंडा में मुस्लिम शख्स की पीट ने तालिबानी सजा दी है यानी भीड़ ने मजीद नाम के एक व्यक्ति को भीड़ ने रस्सी में बांधकर पीटा है. pic.twitter.com/sJB9Ao6PTj
— तौसीफ आलम (@Tauseefalamzee) May 12, 2025
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो में मजीद की चीखें साफ सुनाई दे रही हैं, जब उसे मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा थाय इस घटना के बाद मजीद ने इटियाथोक थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं, पीड़ित मजीद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मजीद अभी भी सदमे है और वह गंभीर रूप से जख्मी है.
झारखंड में मॉब लिंचिंग
वहीं, झारखंड के बोकारो जिले के नारायणपुर इलाके में भीड़ ने अब्दुल कलाम नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि भीड़ एक शख्स के हाथ बांधकर उसे पीट रही है और उसके साथ बदसलूकी भी कर रही है. इतना ही नहीं, शख्स को गालियां भी दी जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि शख्स के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अपने परिवार का इकलौता सहारा था और वह सेंटरिंग का काम करता था.