LPG Cylinder Price Down: एलपीडी सिलेंडर के दाम में 1 जनवरी से पहले कटौती कर सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39.50 रुपये कम हो गई है. घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमत आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई है. आज से दिल्ली में इंडेन कमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा. इसे पहले इसकी कीमत 1796.50 रुपये थी. कोलकाता में 19 किलो सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया है. मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1968.50 रुपये थी. लेकिन, अब यह 39.50 रूपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे. एक दिसंबर को सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर पर 100 रुपयों का इजाफा किया था. इससे पहले करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे.
किस राज्य में कितनी हुई कीमत
शहर आज का रेट पहले का रेट
दिल्ली 1757.00 1796.50
कोलकाता 7868.50 1908.00
मुंबई 1710.00 1749.00
चेन्नई 1929.00 1960.50
कहां इस्तेमाल होते हैं कमर्शियल सिलेंडर
19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर का होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाते हैं. अब इसकी कमीतें कम कर दी गई हैं. जिसकी वजह से होटल और रेस्तरां को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 3 हफ्ते पहले ही इसी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 21 रुपये बढ़ी थी.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नही मिली राहत
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई राहत नही मिली है. 30 अगस्त 2023 को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे. दिल्ली में 903 रुपयों का सिलेंडर बिक रहा था, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 इसकी कीमत है. चेन्नई में 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये सिलेंडर बिक रहा था.