trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02750451
Home >>Zee Salaam ख़बरें

IDF का कबूलनामा; हमास ने मार दिया हमारे इतने सैनिक !

Israel Gaza War: इजरायल के तरफ से गाजा में हमला जारी है. इस बीच हमास लगातार इजरायली सेना को निशाना बना रहा है. शुक्रवार को इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर के खुद स्विकार किया है कि उनके कई सैनिक हमास के हमले में मारे गएं है, और कई घायल हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
IDF का कबूलनामा; हमास ने मार दिया हमारे इतने सैनिक !
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 09, 2025, 05:38 PM IST
Share

Israel Gaza War: इजरयाल ने गुजिश्ता मार्च के महीने में सीजफायर को तोड़ते हुए गाजा पट्टी पर एक बार फिर से हमला शुरू कर दिया, और IDF गाजा में दोबारा दाखिल हो गई, जिसके बाद हमास के तरफ से इजरायली सेना को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बिते जुमेरात 8 मई को हमास ने IDF पर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई है, और तीन घायल हैं. इस बात की तसदीक इजरायली सेना ने की है. 

दरअसल, इजरायली सेना ने  शुक्रवार 9 मई यानी आज एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टी की गई है कि गाजा में हमास द्वारा IDF जुमेरात के दिन हमला किया गया, जिसमें 2 इजरायली सैनिकों की जान गई है, और 3 गंभीर रूप से घायल हैं. बयान में बताया गया है कि हमास ने गाजा के राफा इलाके में IDF सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड-ग्रेनेड से हमला किया जिसमें सार्जेंट यशाई उरबाक,  एक लड़ाकू इंजीनियर की मृत्यु हो गई. बाता दें कि IDF सैनिकों की एक ग्रुप गाजा के राफा इलाके में एक इमारत में मौजूद थी, तभी हमास ने उन्हें निशाना बनाया.

हमास ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल सैनिकों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से मध्य इजराइल के एक अस्पताल में ले जाया गया, जख्मी  सैनिकों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उनके गुर्गों ने पूर्वी राफा में एक घर के अंदर 12 इजरायली सैनिकों की एक ग्रुप पर हमला किया. 

अबतक इतने इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं
गौरतलब है कि गाजा में पिछले दो सालों से अधिक समय से इजरायली बमबारी जारी है, जिससे गाजा लगभग नष्ट हो गया है, और 50 हजार से ज्यादा आम फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग में अबतक 418 इजरायली सैनिकों की भी जान जा चुकी है. साथ ही इजरायल को आर्थिक तौर पर काफी नुकशान भी हुआ है.

Read More
{}{}