Hamas attacked IDF: गाजा में हमास के लड़ाकों ने इजरायली सेना को बड़ा नुकशान पहुंचाया है. सोमवार को हमास के सैन्य ग्रुप ने इजरायली सैनिकों पर हमला किया, जिसमें IDF के पांच जवान मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि IDF ने की है. इजरायल एक तरफ गाजा में सीजफायर के लिए बताचीत कर रहा है, वहीं दूसरी ओर गाजावासियों के खिलाफ हमले जारी हैं.
दरअसल, IDF के जरिये बीते सोमवार को उत्तरी गाजा में एक सैन्य ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान उत्तरी गाजा के बेत हनून इलाके में हमास के लड़ाकों ने सड़क किनारे प्लांटेड बम में विस्फोट कर दिया, जिसमें 5 इजरयाली सैनिकों की मौत हो गई, और 14 घायल हो गए हैं. IDF प्रवक्ता इकाई ने घोषणा की है कि सोमवार रात को गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन के दौरान के फिर ब्रिगेड की नेतजा येहुदा बटालियन (97वीं) के पांच इजरायली सैनिक मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए.
मारे गए दो लोगों के नाम स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर, स्टाफ सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच और गाजा डिवीजन के उत्तरी ब्रिगेड के सार्जेंट "बेन्यामिन असुलिन", केफिर ब्रिगेड के नेतजा येहुदा बटालियन के स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन. हालांकि अभीतक पांचवे सैनिक का नाम जारी नहीं कि गया है.
बता दें कि गाजा में हमास के लड़ाके इजरायली सैनिकों को जमिनी लड़ाई में मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हमास के लड़ाके इजरायली सैनिकों पर हमला करने का वीडियो भी बना रहे हैं. वहीं, इजरायल 7 अक्टूबर 2023 से लगातार गाजा में बमबारी और सैन्य ऑपरेशन कर रहा है, जिमें लगभग 60 हजार गाजावासियों की मौत हो गई है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. साथ ही गाजा में मानवीय संकट उतपन्न हो गया है. हालांकि अमेरिका के प्रस्ताव पर हमास और इजरायल के बीच सीजफायर वार्ता चल रहा है.