Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भूत-प्रेत के नाम पर अंधविश्वास फैलाने और धर्म विशेष का प्रचार करते हुए शादी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के इल्जाम में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव की है.
महरौनी निवासी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रेमशंकर तिवारी के मुताबिक, सैदपुर गांव निवासी उनके साले और बहू जिनका नाम हरि सिंह लोधी और सोनाकली है, दूसरे धर्म (इस्लाम) की टोपी पहनकर और घर में धार्मिक स्थलों के चित्र लगाकर दूसरे धर्म का प्रचार कर रहे हैं और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए गुमराह कर रहे हैं.
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच में पता चला है कि महिला और उसका जीजा दोनों घर में मंदिर की तस्वीरें लगाकर और लकड़ियां आदि जलाकर पूजा पाठ करते थे और लोगों को फूल और लकड़ियां देकर अंधविश्वास फैला रहे थे और कह रहे थे कि इससे उन्हें संतान प्राप्ति होगी और अन्य समस्याएं दूर होंगी.
इससे पहले भी ललितपुर में मच गया था हंगामा
गौरतलब है कि ललितपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई थी. जहां एक गांव में लगभग हर दिन किसी न किसी घर में आग लग रही थी. कभी घर में रखे कपड़े जलने लगते थें, तो कभी घर में रखी दूसरी चीजें अचानक जलने लगती थी. इस घटना की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था. यह सिलसिला 15 दिनों तक जारी रहा.
आए दिन होती रहती है ऐसी घटनाएं
वहीं भारत में कई जगहों से जादू-टोने के मामले सामने आते रहते हैं. जहां, खुद को साधु और मौलाना कहने वाले कई लोग शरीर से भूत-प्रेत निकालने का दावा करते हैं और कई बीमारियों को ठीक करने का भी दावा करते हैं. भोले-भाले लोग इनके झांसे में फंसकर इनका आसान शिकार बन जाते हैं.