trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02460795
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा मुरझाया कमल, मजबूत हुआ कांग्रेस का हाथ !

Haryana Exit Poll 2024: मैटराइज सर्वे में इस बार हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के आसार दिख रहे हैं. यहाँ भाजपा सत्ता से बाहर होती दिख रही है, जबकि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाती हुई नज़र आ रही है.  

Advertisement
Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा मुरझाया कमल, मजबूत हुआ कांग्रेस का हाथ !
Dr. Hussain Tabish|Updated: Oct 05, 2024, 09:16 PM IST
Share

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा 2024 की 90 सीटों पर शनिवार को हुई वोटिंग ख़त्म हो गयी है. इसके बाद हरियाणा के एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए हैं. मैटराइज सर्वे के आंकड़े के मुताबिक, हरियाणा में इस बार सत्ता बदल सकती है.  सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती नज़र आ रही है. यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 
मैटराइज सर्वे के मुताबिक, 90 सीटों में  कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिलने का इमकान है. वहीँ, भाजपा को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं.  इसके अलावा जेजेपी गठबंधन को 0 से 3 सीटें, आईएनएलडी (INLD) गठबंधन को 3 से 6 सीटें और निर्दलीय को 2 से पांच सीट मिलती दिख रही है.

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Exit Polls 2024: कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बढ़त लेकिन बहुमत से दूर, BJP की टूटी उम्मीद

वोटिंग फीसदी की बात करें तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच मामूली फर्क दिखाई दे रहा है.  सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 35.80 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा को 30.30 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, जेजेपी गठबंधन को 6.60 फीसदी, आईएनएलडी गठबंधन को 12.10 फीसदी और निर्दलीय को 15.20 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 

गौरतलब है कि हरियाणा के 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 31, जेजेपी ने 10, आईएनएलडी ने 1 और 8 सीटों पर निर्दलीय उमीदवारों ने बाजी मारी थी. 

2019 की तुलना में 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है. सर्वे के मुताबिक, 2019 में भाजपा ने जिन 40 सीटों पर जीत हासिल की थी, उनमें से 2024 में भाजपा सिर्फ 13 सीटों को रिटेन कर सकती है, और वह 17 सीटों को गंवा सकती है. इस बार 10 नई सीटों पर भाजपा के जीतने की संभावना दिख रही है. 
सर्वे में कांग्रेस को बड़ा फायदा हो रहा है. 2019 के मुकाबले 2024 में कांग्रेस पार्टी 24 सीटों को बरकरार रखेगी, जबकि सात सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा इस बार कांग्रेस 35 नई सीटों को अपने खाते में जोड़ सकती है.

Read More
{}{}