Nasir Junaid Mob Lynching: साल 2023 में कुछ कथित गोरक्षकों ने हरियाणा के भिवानी में नासिर और जुनैद को गोमांस के शक में ज़िंदा जला दिया था. इस घटना के बाद देशभर के मुस्लिम समुदाय ने गुस्सा व्यक्त किया था. इस मॉब लिंचिंग में शामिल एक कुख्यात गोरक्षक ने अब आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जसमें वह हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों पर गंभीर इल्जाम लगा रहा है.
दरअसल, नासिर और जुनैद की मॉब लिंचिंग के बाद कथित गोरक्षक लोकेश सिंगल फरार चल रहा था. मॉब लिंचिंग के मुलज़िम लोकेश ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. आगरा-पलवल रूट की रेलवे पटरियों पर लोकेश का अधकटा शव बरामद हुआ है. लोकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बजरंग दल के कुछ बड़े पदाधिकारियों पर मानसिक रूप से परेशान करने का इल्जाम लगा रहा है. लोकेश सिंगल की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
वहीं, इस मामले पर राजकीय रेलवे पुलिस फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि पुलिस लोकेश के वायरल वीडियो की जांच कर रही है और वीडियो में जिन तीन लोगों का ज़िक्र है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
गौरतलब है कि साल 2023 में नासिर और जुनैद को गोमांस के शक में पहले अगवा किया गया था, फिर उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया गया. अंत में कथित गोरक्षकों की टीम ने नासिर और जुनैद को एक गाड़ी में बंद कर ज़िंदा जला दिया था. इस घटना में कुख्यात मुलज़िम मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बनाया गया था। साथ ही, आत्महत्या करने वाले लोकेश समेत कई अन्य लोगों को भी जुनैद-नासिर मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी बनाया गया है.