trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02748765
Home >>Zee Salaam ख़बरें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन मुस्लिम इलाकों में हाई अलर्ट; खुफिया एजेंसी की है चील जैसी निगाह!

India-Pakistan War: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार के सीमांच इलाके में हाई अलर्ट जारी है. यह इलाका मुस्लिम बहुल है, और सरकार इन इलाके को संवेदनशील मानती है. साथ ही सीमांचल के कई जेले की सीमा नेपाल के साथ लगती है. इसीलिए प्रशासन और सरकार इन इलाकों में खास एहतियात बरत रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें  

Advertisement
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन मुस्लिम इलाकों में हाई अलर्ट; खुफिया एजेंसी की है चील जैसी निगाह!
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 08, 2025, 05:58 PM IST
Share

India-Pakistan War: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बिते दिनों पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है, जिसमें लगभग 100 पाकिस्तानी मारे गए हैं. इस कार्रवाई के बाद दोनों मुल्कों के बीच जंग के आसार बढ़ गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के कई मुस्लिम बहुल जिले में हाई अलर्ट जारी है. सुरक्षा बलों और पुलिस टीम ने मुस्तैदी बढ़ा दी है, और हर मुवमेंट पर नजर रखी जा रही है. 

दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच होम मिनिस्ट्री के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद बिहार के सीमांचल क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है.  बिहार के पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिला में हाई अलर्ट है. सिक्योरिटी फोर्सेस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. इन इलाके को सरकार संवेदनशील मानती है.

 पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिला में हाई अलर्ट है. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी हालात से निपटने के लिए हम सक्षम है. दोनों मुल्कों के बीच तनाव को देखते हुए बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर एरिया में वाहनो और आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि होटलों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी संदेहास्पद चीजों पर पूरी नजर रखी जा सके.

DIG प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि कुरसेला पुल और कुर्सेला रेल पुल पर भी सुरक्षा जवान तैनात हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी पुलिस और सेना पूरी तरह मुस्तैद है. खासकर अररिया में नेपाल बॉर्डर और किशनगंज जिला में नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.ॉ

उन्होंने कहा कि इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसी भी अलर्ट है, और स्लीपर सेल का पता लगाया जा रहा है. साथ ही दीगर संदेहास्पद लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमांचल एरिया कई माईनो में संवेदनशील है. इसलिए यहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Read More
{}{}