trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02645167
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अमानतुल्लाह खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, इस मामले में दिल्ली HC ने मांगा जवाब

Amanatullah Khan News: अमानतुल्लाह खान को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दो सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था. ईडी ने दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित उनके आवास की तलाशी ली थी. इस मामले में विधायक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है.  

Advertisement
अमानतुल्लाह खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, इस मामले में दिल्ली HC ने मांगा जवाब
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 13, 2025, 08:37 PM IST
Share

Amanatullah Khan News: दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमानतुल्लाह खान से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा है, जिसमें दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से अधीनस्थ अदालत के इनकार और रिहाई के आदेश को चुनौती दी गई है.

न्यायमूर्ति विकास महाजन ने ओखला से ‘आप’ के विधायक को नोटिस जारी कर मामले को 21 मार्च को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. न्यायाधीश ने अधीनस्थ अदालत से भी हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख के बाद तक कार्यवाही स्थगित करने को कहा. ईडी के वकील ने कहा है कि अधीनस्थ अदालत में मामले पर 14 फरवरी को सुनवाई होनी है. अदालत ने खान की बीवी को भी नोटिस जारी किया, जिनके खिलाफ भी इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

ईडी ने क्यों दी दलील
ईडी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि निचली अदालत ने खान और उनकी पत्नी के खिलाफ अभियोजन पक्ष की शिकायत (आरोपपत्र) पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है. अधीनस्थ अदालत ने पिछले साल 14 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत धन शोधन के कथित अपराध के लिए खान के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था और उन पर मुकदमा चलाने के लिए अपेक्षित मंजूरी के अभाव का हवाला दिया गया था.

ईडी का गंभीर इल्जाम
ईडी ने 29 अक्टूबर 2024 को 110 पृष्ठ की पहली अनुपूरक अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र के समान) दायर की थी, जिसमें इल्जाम लगाया गया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के जरिए धन अर्जित किया. खान को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दो सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था. ईडी ने दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित उनके आवास की तलाशी ली थी. 

ईडी ने रिहाई पर जताई आपत्ति
ईडी ने दलील दी कि एजेंसी को मुकदमा चलाने की मंजूरी न होने के मुद्दे पर उनका पक्ष सुने बिना ही आदेश पारित कर दिया गया. एजेंसी के वकील ने कहा कि खान का अपराध आधिकारिक कर्तव्य निर्वहन के अंतर्गत नहीं था और सक्षम प्राधिकारी ने भ्रष्टाचार के अपराध के लिए उनके खिलाफ अभियोजन को मंजूरी देते समय "व्यापक" मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि यह मंजूरी "किसी अन्य कानून के तहत किसी अन्य अपराध" के लिए भी दी गई है, जो धन शोधन के अपराध के अंतर्गत आता है. ईडी के वकील ने खान को हिरासत से रिहा करने के निर्देश पर भी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें जमानत पर सुनवाई करते समय नहीं बल्कि मामले के संज्ञान के मुद्दे की जांच करते समय हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया गया.

Read More
{}{}