Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर ललमटिया इलाके में 2 नवंबर की रात मस्जिद के बगल में दीवार पर चढ़कर झंडा फहराने का मामले काफी तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को बिगड़ता देख भागलपुर प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर शख्स को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की पहचान नाथनगर निवासी टुनटुन साह के बेटे शिवम के रूप में हुई है. पुलिस ने शिवम पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार
सीटी एसपी डॉ के रामदास ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी रख रही है. इस दौरान 2 नवंबर की रात पुलिस को एक वीडियो हाथ लगा, जिसमें धार्मिक स्थल के बाहरी दीवार पर विशेष रंग का झंडा लहराया जा रहा है. इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर युवक को आज मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेरा बेटा निर्दोष है:
इधर गिरफ्तार शिवम की माँ और उसकी चाची की कहना है कि "वह झंडा फहराने के उद्देश्य से नहीं चढ़ा था मस्जिद के बगल की दीवार पर वह प्रणाम करके चप्पल उतार कर हिन्दू-मुस्लिम और प्रशासन सबसे परमिशन लेकर तार हटाने के लिए चढ़ा था. हाथ में उसे झंडा वाला डंडा दिया गया जिससे वह तार हटा रहा था वह गलत नहीं किया है. जबरदस्ती मामले को तूल दिया जा रहा है, इस बात में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.