trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02819516
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ईरान के बाद हूतियों ने इजरायल पर फिर बैलिस्टिक मिसाइलों से बोला हमला, लोगों में मची भगदड़

Houthi attack on Israel: ईरान समर्थित हूती ग्रुप ने इजरायल पर शनिवार की तड़के सुबह बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया है. हूती ग्रुप का दावा है कि इस हमले में उन्हें कामयाबी मिली है और मिसाइलों अपने टार्गेट को हिट करने में कामयाब रहा है. वहीं, इजरयाल का कहना है कि हूती के सभी मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
ईरान के बाद हूतियों ने इजरायल पर फिर बैलिस्टिक मिसाइलों से बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
Zeeshan Alam|Updated: Jun 28, 2025, 06:08 PM IST
Share

Houthi attack on Israel: ईरान-इजरायल के बीच 12 दिनों तक जंग चलने के बाद सीजफायर हो गया, लेकिन ईरान समर्थित यमन के हूती ग्रुप इजरायल पर हमला करना जारी रखा है. हूती ग्रुप ने शनिवार (28 जून) की तड़के सुबह बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला बोल दिया. इस बात की पुष्टी इजरायली सेना ने भी की है. हूतियों के मिसाइल हमले से पूरे इजरायल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि इजरायली सेना (IDF) का दावा है कि उनके डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया है, और किसी तरह की नुकसान नहीं हुआ है. 

दरअसल, इजरायल ने पिछले मार्च के महीने में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गाजा में फिर से बमबारी शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद हूती ग्रुप ने भी इजरायल पर दोबारा से हमले शुरू कर दियए हैं.  हूती ग्रुर ने बैलिस्टिक मिसाइलों से शनिवार की सुबह इजरायल पर हमला कर दिया. इस हमले की वजह से दक्षिणी इजराइल में बीरशेबा, डिमोना, अराद और आसपास के क्षेत्रों में सायरन की आवाजे सुनी गई, और लोगों को बंकर में छूपना पड़ा.

हूती ग्रुप ने किया बड़ा दावा
इस हमले के बाद हूती ग्रुप ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज हूती ग्रुप ने इजराल के बीरशेबा इलाके में दुश्मन के लक्ष्य को निशाना बनाकर मिसाइलों से हमला किया था. हूती ग्रुप ने दावा किया है कि उनका हमला सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. हालांकि इजराल का दावा है कि हूतियों के सभी मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया है. 

इजरायल ने तोड़ा था सीजफायर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 के जनवरी महीने में इजराल और हमास के बीच सीजफीयर हुआ था. सीजफायर के बाद हूती ग्रुप ने भी हमले बंद कर दिए थे. लेकिन इजरायल ने सीजफीयर के 2 महीने बाद मार्च में सीजफीयर का उल्लंघन करते हुए गाजा पर फिर से बमबारी सुरू कर दिया. इसके बाद हूती ग्रुप ने भी इजराल पर हमले शुरू कर देए हैं. हूती ग्रुप का कहना है कि जबतक गाजा में सीजफायर नहीं हो जाता है और इजरायल बमबारी बंद नहीं करता देता है, तबतक हूती ग्रुप इजरायल पर हमला करते रहेंगे. 

Read More
{}{}