trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02849129
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मुस्लिम मुल्कों को इस हूती नेता ने दिखाया आईना, कहा तुम्हारी चुप्पी की वजह से...

Houthi leader on Gaza: यमन ने हूती ग्रुप के नेता ने गाजा के मुद्दे पर अरब समेत तमाम मुल्कों की पोल खोल दी है. उन्होंने गाजा के मुद्दे पर अरब मुल्कों की चुप्पी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
मुस्लिम मुल्कों को इस हूती नेता ने दिखाया आईना, कहा तुम्हारी चुप्पी की वजह से...
Zeeshan Alam|Updated: Jul 21, 2025, 01:54 PM IST
Share

Houthi leader on Gaza: गाजा में इजरायल पिछले 21 महीने से भीषण हमले कर रहा है और गाजा में मानवीय सहायता को जाने से रोक रहा है. इससे गाजा में मानवीय संकट और भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इसी कड़ी में यमन के हूती ग्रुप के एक बड़े नेता ने एक बयान जारी कर अरब और तमाम मुस्लिम मुल्कों की कड़ी निंदा की है.

हूती ग्रुप के लीडर अब्दुल-मलिक अल-हौथी ने बीते रविवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इजरायल की वजह से गाजा में उत्पन्न भुखमरी पर अरब की ओर से सख्त प्रतिक्रिया न आने से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग भुखमरी झेल रहे हैं, जबकि गाजा के चारों ओर करोड़ों अरब लोग हैं. उन्होंने कहा कि अरब मुल्क गाजा की हालात असहाय हो कर देख रहे हैं, मानों वह एक कमजोर देश हों.  

हूती लीडर अब्दुल-मलिक ने अरब और मुस्लिम दुनिया में आत्म सम्मान और बुद्धि की कमी की आलोचना की है. इसके साथ ही गाजा के मुद्दे पर अरब मुल्कों की चुप्पी और शांत रवैये की आलोचना की है. हूती लीडर अब्दुल मलिक ने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी अवाम त्रास्दी झेल रही है. उन्होंने कहा कि गाजा के लोग भुखमरी के सबसे खराब दौर में हैं. 

उन्होंने अरब मुल्कों पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि अरब मुल्कों की चुप्पी और अपने फर्ज़ से भागने की वजह से इजरायल को सजा नहीं मिल सका, बल्कि गाजा में जुल्म करने की हिम्मत मिल गई. 

गाजा में जंग शुरू होने के बाद से हूती ग्रुप के सैन्य लड़ाके इजरायल के खिलाफ हमले कर रहे हैं. हूती ग्रुप का कहना है कि वह गाजा की अवाम के समर्थन में तबतक हमले जारी रखेगा, जबतक कि गाजा में इजरायली हमले रूक नहीं जाते और सीजफायर का ऐलान नहीं हो जाता. 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से इजरायल ने गाजा में बिजली, पानी और खाने की सामान की एंट्री रोक दिया है. इजरायल इस अमानवीय फैसले को गाजा के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि इजरायल अपने हिसाब से गाजा के अंदर मानवीय सहायता को जाने की इजाजत देता है. 

Read More
{}{}