Houthi in Red Sea: हूतियों का खौफ पूरे लाला सागर में देखने को मिल रहा है, क्योंकि यमन के हूती ग्रुप ने इस हफ्ते लाल सागर में इजरायल से जुड़े दो समुद्री जहाजों पर हमला करके उसे डूबा दिया. इन हमलों में कई लोगों की मौत भी हुई थी. अब लाल सागर से गुजरने वाले ज्यादातर मालवाहक सुद्री जहाज अपना लोकेशन और राष्ट्रीयता सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर रहे हैं. यहां तक कि जहाज पर काम करने वाले कर्मचारियों का धर्म भी जाहिर किया जा रहा है, ताकि हूतियों के हमले से बचा जा सके.
दरअसल, लाल सागर से गुजरने वाले मालवाहक समुद्री जहाजों और उनके मालिकों में हूती ग्रुप से हमले का डर सताता रहता है. हूती ग्रुप की क्षमता इतनी बढ़ गई है कि वह लाल सागर में जब, जिस जहाज पर हमला करना चाहे, वह आसानी कर सकता है! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सागर से गुजरने वाले एक सुद्री जहाज ने संदेश देना शुरू किया कि इसमें सभी चालक मुस्लिम हैं. साथ ही चालकों ने हूतियों के हमले से बचने के लिए अपना धर्म भी जाहिर किया. जबकि कई जहाजों ने यह संदेश प्रसारित किया कि उनके जहाज का संबंध इजरायल से नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सागर से होकर गुज़रने वाले समुद्री जहाज हूतियों के हमले से बचने के लिए सार्वजनिक ट्रैकिंग सिस्टम पर अपनी राष्ट्रीयता और यहाँ तक कि धर्म के बारे में भी संदेश प्रसारित कर रहे हैं. हूतियों के इन हमलों से लाल सागर में सुद्री यातायात गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं.
साल 2023 से हूती ग्रुप लाल सागर में सुद्री जहाजों को निशाना बना रहे हैं. खास कर इजरायल से प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से जुड़े सुद्री जहाजों को हूती निशाना बना रहे हैं. हूती ग्रुप का कहना है कि, जब-तक गाजा में बमबारी होते रहेंगे, वह इसी तरह हमले जारी रखेगा. हूती ग्रुप का कहना है कि वह इस तरह के हमले गाजा के साथ प्रतिबद्धता दिखाते हुए कर रहा है. हूती ग्रुप के एक नेता अब्दुल मलिक ने साफ तौर पर कहा है कि वह लाल सागर से किसी भी इजरायली जहाज को नहीं गुजरने देंगे.
मुस्लिम माइनॉरिटी और मिडिल ईस्ट की ऐसी खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam