IDF operation in Syria: इजरायल लगभग दो सालों से हमास से लड़ने के बहाने गाजा के बेगुनाह फिलिस्तीनियों पर बमबारी कर रह है. अब इसी तकनीक का सहारा लेते हुए इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने सीरिया में एक सैन्य कार्रवाई करने का दावा किया है. इजरायली सेना के मुताबिक उन्होंने सीरिया के एक इलाके में रात को अभियान चलाया, और हमास से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सीरिया के गृह मंत्रालय ने इजरायल के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. सीरिया के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इजरायल के जरिये पकड़े गए लोग सीरिया के नागरिक हैं.
IDF ने दावा किया है कि गुरुवार 12 जून को सीरिया के दक्षिण-पश्चिम इलाका के बेत जिन्न शहर से 7 हमास के मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सीरिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजरायल ने जिन व्यक्तियों को पकड़ने का दावा किया है, वो हमास के मेंबर्स नहीं बल्की सीरिया के आम नागरिक हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान IDF की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
हालांकि, इजरायल के इस दावे को लेकर हमास की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इजरायली सेना का कहना है कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारियों के आधार पर रात के अंधरे में शुरू किया गया है. IDF का दावा है कि पकड़े गए लोग सीरिया में इजरायली सैनिकों और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने और हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया है.