trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02845437
Home >>Zee Salaam ख़बरें

नेहा किन्नर के रूप में रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, भोपाल पुलिस ने कर दिया कांड

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बांग्लादेशी नागिक, जिसका नाम अब्दुल है, वह अपना पहचान छिपाकर नेहा किन्नर के रूप में रह रहा था. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करके अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement
नेहा किन्नर के रूप में रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, भोपाल पुलिस ने कर दिया कांड
Zeeshan Alam|Updated: Jul 18, 2025, 03:45 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: भारत में अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या लोगों के नाम पर आए दिन सियासत होते रहती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल राजधानी भोपाल में एक बांग्लादेशी युवक के किन्नर बनकर रहने का मामला सामने आया है. इस घटना पर विपक्षी दल कांग्रेस के एक बड़े नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह घटना जांच एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है

दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल के तलैया मोहल्ले से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. यह व्यक्ति नेहा किन्नर के नाम से रह रहा था. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसे जांच एजेंसियों की नाकामी बताया है.

पीसी शर्मा ने कहा, 'भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी है. यहां कोई बांग्लादेशी व्यक्ति किन्नर बनकर और नाम बदलकर रह रहा था, यह सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है. किन्नर घर-घर जाकर बख्शीश मांगते हैं, ऐसे में न जाने कितने लोग नाम बदलकर राजधानी में रह रहे होंगे.' इसके साथ ही उन्होंने इस मालमे में जांच की मांग की है. उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह इंटेलिजेंस से जुडे़ अधिकारियों की नाकामी है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्या कहा?
इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'केंद्र में 11 साल से भाजपा की सरकार है और राज्य में दो दशक से उनकी सरकार है. केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद, विदेशी संदिग्ध लोग राजधानी में रह रहे हैं, यह चिंताजनक है.'  उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने सालों से सरकार में रहने के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि विदेशी लोग भारत में आकर रह रहे हैं. 

खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति का नाम अब्दुल है, जो नेहा बनकर किन्नर के रूप में रह रहा था. उसने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे. वह पहले महाराष्ट्र में रहता था, फिर भोपाल आया. हाल ही में खुफिया एजेंसियों को उसके अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली, जिसके बाद तलैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले एक हफ्ते से पुलिस की हिरासत में है. केंद्रीय जांच एजेंसी भी इस मामले की जांच कर रही है.

Read More
{}{}