trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02716650
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सत्ता में आए तो एक घंटे में वक्फ कानून को उखाड़ फेकेंगे; कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा दावा

Waqf Bill 2025: काग्रेंस सांसद इमरान मसूद ने हैदराबाद की सभा को सम्बोधित करते हुए एक बयान दिया था. सांसद ने कहा था कि जिस दिन हम सत्ता में आ गए एक घंटे के अंदर इनको उखाड़ कर फेक देंगे. बीजेपी सरकार संविधान और बाबा साहेब के सपने को रौंदना चाहती है.    

Advertisement
सत्ता में आए तो एक घंटे में वक्फ कानून को उखाड़ फेकेंगे; कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा दावा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 14, 2025, 02:06 PM IST
Share

Waqf Bill 2025: काग्रेंस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल को निशाना बनाते हुए विपक्ष पर तंज कसा है. इमरान मसूद का कहना है कि जिस दिन कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी, तो एक घंटे के अंदर इस काले कानून को उखाड़ कर फेक दिया जाएगाय के खिलाफ जारी बयान के बाद से सुर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. 

हैदराबाद में एक सभा में इमरान मसूद ने विपक्ष को टारगेट करते हुए बयान दिए है. सहारपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने कहा, "देश में लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं. बीजेपी की सरकार अजर-अमर नहीं है. जिस दिन हम सत्ता में आ गए एक घंटे के अंदर इनको उखाड़ कर फेक देंगे."

संविधान को रौंदने का काम 
इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि जहां हमारी सरकार है यानी की जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां वक्फ कानून 2025 लागू नहीं होगा. इसके साथ ही सासंद ने बीजेपी पर इल्जाम लगाया है कि सरकार भारत के संविधान और बाबा साहेब के सपने को रौंदना चाहती है.  

सरकार मस्जिदों को तोड़ रही 
हैदराबाद के सभा में इमरान ने नौजवानों से सवाल पुछते हुए कहा कि जब देश में वक्फ कानून 2025 पास हो रहा था. मुसलमानों के सपनो पर बुलडोजर चलाया जा रहा था, तब तुम लोग सो रहे थे. बीजेपी सरकारी मदरसों को तोड़ रही है. ईदगाह, मस्जिद और मदरसों पर कब्जा करना चाहती है.  इसके साथ ही वह अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को भी बर्बाद करना चाहती है. 

इस्लाम पर हमला
इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार के इन तमाम कदमों को मुसलमान और इस्लाम पर हमला बताया है. इसके साथ ही इमरान मसूद ने कहा, "राहुल गांधी के सिपाही होने के नाते, मैं कह रहा हूं सरकार में आएंगे एक घंटे के अंदर इस वक्फ कानून को ठीक करने का काम करेंगे." 

अब इमरान मसूद ने अपने इस बयान को लेकर सफाई पेश की है. मसूद ने बताया कि एक घंटे में इलाज कर देंगे वाले बयान सिर्फ एक जुमला था. 

Read More
{}{}