Jharkhand: होली की देर रात यानी की शुक्रवार को झारखंड के धनवार शहर में दो समूह के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में पहले बहस हुई. बाद में मामला हिंसक झड़प में तबदील हो गया.
हिंसक झड़प की घटना धनवार के घोड़थंबा ओपी इलाके की है, जहां होली के जश्न के दौरान दो समूहों में डीजी बजाने को लेकर झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस झड़प में दोनों समूह में पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा दो गाड़ियों और कई दुकानों को आग भी लगा दी गई.
खबरों के मुताबिक इलाके में एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं. अब हालात पर काबू कर लिया गया है और स्थिति समान है. इलाके में निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि हिंसा करने वाले लोगों की पहचान कर, जल्द कारवाई की जा सकें.
गिरिडीह के एसपी का बयान समाने आया है, जिसमें SP डॉ. बिमल ने कहा, "घोरथंबा ओपी क्षेत्र में दो पक्षों का विवाद सामने आया है. हम चिन्हित कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन पक्ष शामिल थे. चिंहित करने के बाद ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."
इस घटना पर विकास आयुक्त की अधिकारी स्मिता कुमारी का कहना है, "होली जश्न के दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू में हैं. हमें मिली जानकारी के मुताबिक झड़प के बाद कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है."