Uttrakhand High Alert: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच चंडीगढ़ के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किया हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में 12,000 बेड के इंतेजाम रखने और और सभी ICU और वेंटिलेटर तैयार रखने को कहा है.
उत्तराखंड बॉडर्र पर हाई अलर्ट
'ऑपरेशन सिंदूर' को देखते हुए उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल और चीन के बॉडर्र पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. आधी रात के बाद देहरादून के आसमान में भारतीय सेना के विमान उड़ते देखे गए, जिसकी तेज आवाज सुनकर लोग देर रात आसमान की तरफ देखने लगे. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात 1 बजे से 3 बजे तक वायुसेना के विमान लगातार उड़ान भरते रहे है.
पाक के 50 ड्रोन हमले नाकाम
भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है. सेना को सूत्रों से मिले जानकारी के बाद बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट इलाकों में चलाया गया है.
रात भर ड्रोन हमले
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने L-70 गन, ZU-23 मिमी, शिल्का सिस्टम्स और अन्य उन्नत एंटी-ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया था. जम्मू-कश्मीर के स्थानीय व्यक्ति ने बताया है कि सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था और रात ब्लैकआउट था. शख्स ने बताया है कि पूरी रात फायरिंग और ड्रोन हमले हुए है, जिसका हमारी सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है. एएनआई से बातचीत में स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "हमें अपने पीएम और सेना पर पूरा यकीन है. सभी ड्रोन हमलों का सेना ने खात्मा कर दिया है. हमें अपने देश पर गर्व है."
पाकिस्तान की तरफ से रात भर हुए ड्रोन हमलों और मिसाइलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है और इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है.