trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02677705
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़कर इस मुस्लिम देश में सबसे बड़ा इन्वेस्टर मुल्क बना भारत

DUbai News: दुबई  के अर्थव्यवस्था और पर्यटक विभाग दुबई एफडीआई मॉनिटर ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में भारत को दुबई में सबसे बड़ा इंवेस्टर देश माना गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़कर इस मुस्लिम देश में सबसे बड़ा इन्वेस्टर मुल्क बना भारत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 11, 2025, 08:23 PM IST
Share

Muslim World News: दुनिया में पर्यटन और ऊंची  इमारतों के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात का एक शहर दुबई मशहूर है. खबर है कि भारत दुबई में सबसे बड़ा निवेशक देश बन गया है. यह जानकारी दुबई सरकार की ओर से जाड़ी एक रिपोर्ट में दी गई है. साथ ही रोपोर्ट में बताया गया है कि भारत साल 2024 में 3.018 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट किया है.  

दरअसल, दुबई की अर्थव्यवस्था और पर्यटक विभाग के दुबई एफडीआई मॉनिटर के मुताबिक  दुबई में टोटल एफडीआई में लगभग 21.5 परसेंट हिस्सेदारी के साथ भारत सबसे उपर था. इसके बाद अमेरिका 13.7 परसेंट, फ्रांस 11 परसेंट, यूनाइटेड किंगडम 10 परसेंट और स्विट्जरलैंड 6.9 परसेंट के साथ लिस्ट में भारत से नीचे थे.

गौरतलब है कि साल 2023 में दुबई में भारत का इंवेस्टमेंट 589 मिलियन डॉलर था, जो बढ़कर 3.018 अरब डॉलर के साथ दुबई में नंबर वन इंवेस्टर देश बन गया है. दुबई में इंवेस्टमेंट के लिस्ट में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन समेत सभी डेवल्प मुलक से आगे भारत का नाम है. 2024 में ग्रीनफील्ड एफडीआई परियोजनाओं का प्रदर्शन 2023 के 73.5 परसेंट के बराबर था. वहीं, रिइंवेस्टमेंट एफडीआई परियोजनाएं 2023 में 1.2 परसेंट से बढ़कर 2024 में 3.3 प्रतिशत हो गई हैं.

दुबई में भारतीय एफडीआई परियोजनाओं की तादाद साल 2023 में 249 से बढ़कर 275 हो गई था. इससे प्रोजेक्ट काउंट रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया था. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का इंवेस्टमेंट प्रमुख फिल्ड में केंद्रित था, जिसमें बिजनेस सेवाओं की हिस्सेदारी 26.9 परसेंट थी. इसके बाद सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाएं (23.6 प्रतिशत), उपभोक्ता उत्पाद (9.8 परसेंट), खाने और पीने वाली सामान (8.4 प्रतिशत) और रियल एस्टेट (6.9 परसेंट) था. साल 2024 में दुबई ने लगभग 14.24 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया था. वहीं, साल 2023 में 10.69 अरब डॉलर था, यह सालाना 33.2 परसेंट की दर से बढ़ौतरी देखी जा रही है. बात दें की इस तरीके का इंवेस्टमेंट साल 2020 के बाद से UAE के लिए एक साल में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा एफडीआई है.

रिपोर्ट जारी होने के बाद दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा की लगातार चौथे साल ग्रीनफील्ड एफडीआई को आकर्षित करने के लिए दुनिया के नंबर 1 मंजिल के रूप में शहर की रैंकिंग लगातार बनी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ UAE में तेज विकास के लिए नए वैश्विक मानक स्थापित करने की इसकी कैपेसिटी का सबूत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले बदलावों के जवाब में अपने इंवेस्टमेंट प्रस्ताव को लगातार विकसित करने की ताकत को भी दिखाता है.

Read More
{}{}