India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था, जिसके बाद दोनों मुल्कों के बीच जंग के हालाते बने हुए हैं. इस बीच भारत के तरफ से एक के बाद एक कई कड़े फैसले लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब भारत के खिलाफ आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा.
यानी कि आगर अब भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो भारत उसे अपने उपर युद्ध मानेगा, और उसी तरह से जवाब भी देगा. सालों से पाकिस्तान टेररिस्ट आउटफिट के पीछे छिपकर भारत को लहुलुहान करता आया है. पूरे दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्थान हैं, और वहां की सरकार इन दहशतगर्दों को संरक्षण देती है, ताकि भारत के खिलाफ आतंकवादियों का इस्तेमाल किया जा सके. ऐसे में भारत सरकरा का यह फैसला बहुत एहम और बड़ा माना जा रहा है.
विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर दुनिया से क्या कहा
अब अगर पाकिस्तान, भारत में आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया और दहशतगर्दी से बाज नहीं आया तो फिर भारत इसे अपने उपर जंग मानेगा, और इन चीजों का जवाब जंग की तरह ही देगा. बता दें कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम करता है. गुजिश्ता 9 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने योरोप डे सेलिब्रेशन में भाग लिया और आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाप जीरो टॉलेरेंस की नीति पर चलता है. साथ ही उन्होंने दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है.